Mahashivratri 2020-है अगर सुन्दर पत्नी की कामना तो चढ़ाएं बेला के फूल

Mahashivratri 2020-है अगर सुन्दर पत्नी की कामना तो चढ़ाएं बेला के फूल

Mahashivratri 2020 फूल चढाने के भी हैं अलग से फायदे

Jyotish desk -Mahashivratri 2020 में भगवान् शिव की पूजा करते समय जो फूल चढ़ाये जाते हैं उसका अपना ही महत्व है और ऐसा नहीं है कि कोई भी फूल चढ़ा दिया जाए आपकी कामना जैसी हो वैसा ही फूल चढ़ाना चाहिए जिससे आपने जो भी माँगा है भगवान् शिव उसे पूरा करें |

भोलनाथ पर कई तरह के फूल चढ़ाए जाते है जिनका अलग ही महत्व है। तो जानिए शिव को चढ़ने वाले किस फूल का क्या मतलब होता है:---
  • ज्योतिषशास्त्र में कहा जाता है कि शिव जी को धतूरे का फूल चढ़ाने से संतान की प्राप्ति होती है।
  • वहीं आकड़े का फूल चढ़ाने से आपकी आयु लंबी होती है।
  • वहीं भोलेनाथ को एक लाख बेलपत्र चढ़ाने से जिस चीज की कामना हो उसकी प्राप्ति होती है।
  • गुढेल का फूल चढ़ाने से शत्रु का नाश होता है।
  • अगर आप शिव को बेला का फूल चढ़ाते है तो आपको सुंदर सुयोग्य पत्नी मिलेगी वहीं हरसिंगार के फूल चढ़ाने से घर में सुख-शांति आती है।

Share this story