Mahashivratri 2020 एक साथ 8 शिवलिंग हैं इस मंदिर में रावण भी करता था पूजा

Mahashivratri 2020 एक साथ 8 शिवलिंग हैं इस मंदिर में रावण भी करता था पूजा

Mahashivratri 2020- महाज्ञानी शिवभक्त रावण करता था इस मंदिर में पूजा

Jyotish Desk (Mahashivratri 2020)- रावण प्रकांड पंडित था और भगवान शिव(Lord Shiva ) के प्रति उसकी अगाथ श्रद्धा थी आज हम बताएँगे ऐसे शिव मंदिर के बारे में जहाँ रावन पूजा करने आया करता था |

बदायूं-शाहजहांपुर के रोड पर देवकली मंदिर है जहाँ बताया जाता है की शुक्राचार्य ने भगवान् शिव की तपस्या की थी और लगातार 8 वर्षों तक संजीवनी तप किया और उनसे जब भगवान् शिव ने दर्शन दिया और शिवलिंग स्थापना के लिए कहा और कहा कि अगर 8 शिवलिंग की स्थापना करोगे तो संजीवनी विद्या प्राप्त होगी और उसी के बाद शुक्राचार्य ने 8 संजीवनी की स्थापना की और यही नहीं यहाँ के बारे में यह भी मान्यता है की रावण खुद इस मंदिर की पूजा करने आता था |

एक ऐसा शिव मंदिर जहाँ लेकर जाना पड़ता है कुछ ऐसा जो पूरी कर देता है सभी मनोकामना, यहाँ जा कर चौक जायेगें आप

इस मंदिर के पास से गंगा नदी निकलती थी जो अब सूख गई है इस नदी के बारे में बताया जाता है की इस मंदिर में आने वाले चरम रोगी इस नदी में नहाते थे और उनको चरम रोग में लाभ मिलता था लेकिन अब नदी सुख गई है |

Mahashivratri 2020 के दिन यहाँ हर वर्ष काफी शिव भक्त जुटते हैं यहाँ मंदिर में खुदाई के दौरान जो छोटे ईंट भी पाए गए थे उसके टूटने पर भी उसमे से भी छोटे छोटे शिवलिंग निकलते हैं |

Share this story