CoronaVirus -Ritu Fogat का MAA मैच होगा online Broadcast 150 देशों में होगा एक साथ प्रसारण

CoronaVirus -Ritu Fogat का MAA मैच होगा online Broadcast 150 देशों में होगा एक साथ प्रसारण

CoronaVirus के डर से बिना पब्लिक के स्टेडियम में ऋतू फोगट खेलेंगी मैच

Sports Desk - coronaviruses का डर इस तरह से लोगों के दिमाग में घुसा है कि कोई भी किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहता है | World Fame wrestler Ritu Fogat अब एक ऐसे स्टेडियम में मैच खेलेंगी जिसमे दर्शक नहीं होंगे और ऐसा किया गया है इसलिए कि CoronaVirus से कहीं भी कोई भी प्रभावित न हो इसके लिए दर्शकों ने जो भी बुकिंग कराइ थी उसे कैंसिल करते हुए उनके पैसे उन्हें वापस दिए जा रहे हैं |

BJP को मिली बढ़त से Political Strategist Prashant Kishore को मिली Z plus Security

ऋतू फोगट (Ritu Fogat) जो wrestling की चैम्पियन हैं अब Mixed Martial Art (MAA)
कुश्ती छोड मिक्स्ड मार्शियल आर्ट (एमएमए) में शामिल होने वाली रितु फोगाट को अपना दूसरा मुकाबला एक खाली स्टेडियम में खेलना होगा। रितु अपने करियर की दूसरी जीत हासिल करने के लिए चीन की वू चियाओ चेन से वन किंग ऑफ दी जंगल मुकाबले में भिडेंगी। यह मुकाबला सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में खेला जायगा।
इस इवेंट के मुकाबले एक बंद स्टेडियम में होंगे और सभी 12 हजार दर्शकों को उनके पैसे लौटा दिये जाएंगे लेकिन यह मुकाबला ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट होगा और करीबन
150 देशों में दिखाया जाएगा।
भारत के सबसे बड़े पहलवान परिवार से ताल्लुक रखने वाली रितु Wrestler (Ritu Fogat) ने पिछले साल डेब्यू करते हुए अपने पहले ही मुकाबले में नैम ही किम को पहले राउंड में टेक्नीकल नॉकआउट में हराया था।
Source Agency And Twitter

Share this story