Ram Janm Bhumi Ayodhya में एक और बड़ी तैयारी में Shiv Sena

Ram Janm Bhumi Ayodhya में एक और बड़ी तैयारी में Shiv Sena

Ram Janm Bhumi अयोध्या(Ayodhya) में राम मंदिर के बाद अब एक और बड़ी तैयारी में शिवसेना

National News Desk- राम मंदिर के लिए ट्रस्ट की स्थापना के बाद मंदिर बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब शिवसेना ने उन कारसेवकों की याद में स्मारक बनवाए जाने की मांग अपने मुखपत्र सामना के जरिये की है |

शिव सेना (Shiv Sena) का कहना है कि कारसेवकों को नहीं भुलाया जाना चाहिए जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी है |

इंडिया टुडे ने भी इस खबर में शिवसेना की मांग को tweet किया है |

शिवसेना के सांसद संजय राऊत मुंबई में मीडिया से Ram Janm Bhumi के बारे में यह बातें कही , उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बहुत से कारसेवकों ने अपने प्राणों की आहूति दी है। राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, तो उन शहीद कारसेवकों के त्याग की भावना आगामी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए उनका स्मारक भी बनवाया जाना आवश्यक है।

राऊत(Sanjay Raut) ने बताया कि आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thakre) और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे(Aditya Thakre) राज्य के मुख्य सचिव अजोय मेहता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे। दोनों नेता राज्य की कई योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करने वाले हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakre) कांग्रेस पार्टी(Indian National congress) की अंतरिम अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से भी मुलाकात करेंगे।

Ram Janm Bhumi मामले में शिवसेना (Shiv Sena) का मानना ही की राजनीति में कुछ मुद्दों पर एक साथ हो सकते हैं इसके लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से भी मिलेंगे जिनका शिवसेना के साथ भावनात्मक लगाव है |

Share this story