Namste Trump - अहमदाबाद में डिश का स्वाद चखेंगे तो UP में होगा राधे राधे

Namste Trump - अहमदाबाद में डिश का स्वाद चखेंगे तो UP में होगा राधे राधे

22 किलोमीटर का सफ़र तय करेंगे ट्रंप(Donald Trump) और मोदी (Narendra Modi)

नई दिल्ली(New Delhi)- विश्व के सबसे ताकतवार देश अमेरिका के राष्ट्रपति (Donald Trump)अपनी दो दिवसीय दौरे (24-25 फरवरी) पर भारत आ रहे हैं। करीब 36 घंटे के अपने भारत आगमन के दौरान ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश के आगरा और फिर राजधानी दिल्ली आएंगे। इस दौरान ट्रंप विश्व के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में एक इवेंट में हिस्सा लेंगे।

महात्मा गाँधी को भी देंगे श्रधांजलि

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत आएंगे। वह गुजरात के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खु ट्रंप के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर होंगे। फिर दोनों सड़क मार्ग से 22 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। इस दौरान ट्रंप के स्वागत में करीब 50 हजार लोग सड़क पर होंगे। सड़क मार्ग से जाते वक्त काफिला कुछ देर साबरमती आश्रम पर भी रुकेगा। वहां ट्रंप महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान ट्रंप को गांधी के जीवन से जुड़ी हुई कुछ चीजें उपहार स्वरूप दी जाएंगी।

सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में रहेंगे मोदी ट्रंप

आश्रम के बाद ट्रंप का अगला पड़ाव सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम होगा। यहां के कार्यक्रम में सवा लाख के करीब लोग मौजूद हो सकते हैं। वहां अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। अहमदाबाद से आगे के सफर पर निकलने से पहले ट्रंप को लंच करवाया जाएगा। यहां ट्रंप पीएम मोदी समेत कई अन्य राजनेताओं के साथ भारतीय पकवानों का स्वाद चखेंगे। लंच के बाद ट्रंप आगरा के लिए निकलेंगे। यहां वह ताज के दीदार करेंगे। अहमदाबाद से आगरा का यह सफर हवाई होगा। ताज दीदार के वक्त पीएम मोदी साथ होने पर संशय बना हुआ है। ताज के दीदार के बाद ट्रंप दिल्ली आएंगे। यहां उन्हें आईटीसी मोर्य होटल में ठहराया जाएगा।

Radhe Radhe Trump Jai Shri Krishna Trump की हो रही वाल पेंटिंग

ट्रंप के स्वागत को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार(UP Government) की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही हैं। ट्रंप के भारत दौरे को लेकर नमस्ते ट्रंप #Namastetrump की गूंज तो पूरे देश मे है लेकिन आगरा में ट्रंप का स्वागत ब्रज के अपने अंदाज में किया जाएगा। यहां के माल रोड के किनारे को दीवारों को रंगने के साथ ही जगह-जगह राधे-राधे ट्रंप और जय श्रीकृष्णा ट्रंप लिखा जा रहा है।

25 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप हमारे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(Ramnath Kovind) से मिलेंगे। यहां राष्ट्रपति की तरफ से ट्रंप के स्वागत में भोज रखा गया है। राष्ट्रपति भवन के बाद ट्रंप राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर जाएंगे। राजघाट के बाद मोदी और ट्रंप के बीच दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में मीटिंग होगी। यहां दोनों देशों के बीच संबंधों और समझौतों पर बाचतीत होगी। इस दौरान ट्रंप की पत्नी मेलिनिया ट्रंप दिल्ली के एक स्कूल का दौरा करेंगी। अपनी यात्रा के आखिरी दौर में ट्रंप दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास जाएंगे। यहां सीईओ राउंडटेबल मीट के दौरान ट्रंप भारत के टॉप बिजनसमैन से मिलेंगे।

Source Agency

Share this story