500 से ज्यादा कारोबार है Donald Trump के ,India में भी फैला है Bussiness

500 से ज्यादा कारोबार है Donald Trump के ,India में भी फैला है Bussiness

Industrialist हैं Donald Trump,Real Estates में भी कर रखा है Investment

National News Desk - अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप(Donald Trump) 24 फरवरी को अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप(Melonia Trump) और बेटी इवांका ट्रंप (Ivanka Trump)के साथ भारत के दो दिन के दौरे पर आ रहे हैं।
डॉनल्ड ट्रंप केवल राजनेता(Politician) ही नहीं, बल्कि अमेरिका(US) के एक दिग्गज कारोबारी भी हैं। रियल एस्टेट (Real Estate)के साथ अन्य कारोबारों में भी उन्होंने पैसे लगा रखे हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि ट्रंप ने रियल एस्टेट में नॉर्थ अमेरिका के बाद कहीं सबसे ज्यादा निवेश किया है तो वह भारत है। अब आप समझ सकते हैं कि ट्रंप का भारत दौरा दो देशों की राजनीति के साथ-साथ उनके कारोबारी हितों के लिहाज से भी महत्व रखता है। बहरहाल, यहां हम भारत में ट्रंप के कारोबार पर एक नजर डालते हैं।

Donald Trump के बेटे कई बार कर चुके हैं India Visit
डॉनल्ड ट्रंप(Donald Trump) का भले ही भारत का यह पहला दौरा है, लेकिन उनके बेटे डॉनल्ड ट्रंप जूनियर हाल के वर्षों में कई बार भारत का दौरा कर चुके हैं।
भारत में ट्रंप का कारोबार द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन(The Trump Organization) का हिस्सा है।
द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन 500 कारोबारी इकाइयों का एक समूह है, जिसके मालिक डॉनल्ड ट्रंप हैं। इनमें से 250 से अधिक कंपनियां ट्रंप के नाम का इस्तेमाल करती हैं। इसकी स्थापना ट्रंप की दादी एलिजाबेथ क्राइस्ट ट्रंप तथा पिता फ्रेड ट्रंप ने ई. ट्रंप ऐंड संस के रूप में की थी।
कंपनी की सालाना आय लगभग 5,000 करोड़ रुपये सालाना है। डॉनल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से पहले उनकी कंपनी ने हितों के टकराव से बचने को लेकर किसी अन्य देश में निवेश की तमाम योजनाओं को रोक रखी है।
न्यूयॉर्क की कंपनी द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने साल 2013 में भारतीय रियल एस्टेट बाजार में कदम रखा था और भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर पांच लग्जरी रेसिडेंशल प्रॉजेक्ट्स लॉन्च कर चुकी है। ट्रंप की कंपनी के साथ भारतीय कंपनियां- लोढ़ा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, ट्रिबेका, यूनिमार्क तथा आइरियो काम कर रही हैं। भारत में द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के साथ काम करने वाली कंपनियों का कहना है कि वे केवल ट्रंप के ब्रैंड के नाम पर 40% अतिरिक्त कीमत वसूल कर पा रहे हैं और यह ब्रैंड भारत में बेहतर काम कर रहा है।
यह है India में Donald Trump की संपत्ति
ट्रंप टावर्स, पुणे
इंडिया पार्टनर - पंचशील रियल्टी
लोकेशन- कल्याणी नगर
मंजिल- 23 मंजिल के 2 टावर्स
कुल अपार्टमेंट्स- सिंगल फ्लोर वाले 46 अपार्टमेंट्स
लॉन्च- 2012
कंप्लीशन- 2019
कीमत- 15 करोड़ रुपये से ऊपर
खास- 13,500 वर्ग फीट की आर्ट गैलरी और आउटडोर लैप पुल
पुणे के इस अपार्टमेंट में ऋषि कपूर तथा रणवीर कपूर दोनों ने एक-एक अपार्टमेंट खरीदा है।

ट्रंप टावर मुंबई
इंडिया पार्टनर- लोढ़ा ग्रुप
लोकेशन- गोल्डेन माइल, वर्ली
मंजिल- 75 मंजिला
कुल अपार्टमेंट्स- 300
लॉन्च- 2013
कंप्लीशन- 2019
कीमत- 9 करोड़ रुपये से शुरू
खासियत- प्राइवेट जेट सर्विस, ट्रंप कार्ड

ट्रंप टावर कोलकाता
इंडिया पार्टनर- यूनिमार्क ग्रुप, आरडीबी ग्रुप तथा ट्रिबेका डिवेलपर्स
लोकेशन- इस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बायपास स्ट्रेच
मंजिल- 39 मंजिला
कुल अपार्टमेंट- 140
लॉन्च- अक्टूबर 2017
कीमत- 3.75 करोड़ रुपये से शुरू
कंप्लीशन- 2020
खासियत- रूफटॉप स्काय क्लब और साथ में हीटेड पुल, सन टैरेस

ट्रिबेका ट्रंप टावर्स, गुड़गांव
इंडिया पार्टनर- एम3एम इंडिया एवं ट्रिबेका डिवेलपर्स
लोकेशन- सेक्टर 65
मंजिल- 50 फ्लोर के 2 टावर्स
कुल अपार्टमेंट्स- 258
लॉन्च- जनवरी 2018
कंप्लीशन- मार्च 2023
कीमत- 5.5 करोड़ रुपये से शुरू
खासियत- प्राइवेट लिफ्ट, 22 फुट ऊंचा डबल हाइट लिविंग रूम्स

आइरियो ट्रंप टावर गुड़गांव
इंडिया पार्टनर- आइरियो
लोकेशन- गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड
News Source urid media

Share this story