सरकार की 80% ग्रामीण योजनाओं की सूचना का माध्यम हमारे ग्रामीण पत्रकार बंधु हैं

सरकार की 80% ग्रामीण योजनाओं की सूचना का माध्यम हमारे ग्रामीण पत्रकार बंधु हैं

Barabanki News -(State News)-बाराबंकी में आयोजित हुई ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप, अपर महानिदेशक क्षेत्रीय प्रमुख, पीआईबी व दूरदर्शन श्री आरपी सरोज, सांसद उपेंद्र सिंह रावत समेत जिले आलाधिकारी औऱ पत्रकार रहे मौजूद

पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बाराबंकी के जिला पंचायत सभागार में किया गया। अपर महानिदेशक क्षेत्रीय प्रमुख, पीआईबी व दूरदर्शन श्री आरपी सरोज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाराबंकी के सांसद उपेंद्र रावत रहे।
कार्यक्रम में जनपद व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों द्वारा सहभागिता दर्ज कराते हुए अपनी-अपनी समस्याओं को उठाया गया। इस अवसर पर बाराबंकी के जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह, एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी, एसडीएम अभय कुमार पाण्डेय, सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र और बीएसए वीपी सिंह समेत जिले के कई आलाधिकारी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पीआईबी उपनिदेशक श्रीकांत श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया।
- इस मौके पर अपर महानिदेशक क्षेत्रीय प्रमुख, पीआईबी व दूरदर्शन श्री आरपी सरोज जी ने कहा कि वार्तालाप जैसे सरकारी संवाद के कार्यक्रम हमारे सुदूर ग्रामीण पत्रकारों को सरकार से जुड़ने और अपनी बात साझा करने केलिए आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के माध्यम से हम आपकी बातों को फीडबैक के रूप में भारत सरकार को भेजते हैं। जिससे योजनाएं बनाते वक्त आपके विचारों का ध्यान रखा जाए। सरकार की 80% ग्रामीण योजनाओं की सूचना का माध्यम हमारे ग्रामीण पत्रकार बंधु हैं।
- सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पत्रकारों को समाज का आइना बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हैं और सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार जन-जन तक करते हैं। साथ ही समाज में अगर कुछ गलत होता है हम तक उसकी जानकारी पत्रकारों के माध्यमसे ही पहुंचती है। इसलिए उन्हें हमेशा अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए।
- जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने कहा कि पत्रकारिता को समाज में सच का आइना बनकर रहना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले ग्रामीण पत्रकारों की सराहना की।
- बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि पत्रकारों के माध्यम से समाज में हो रहे तमाम अपराधों की जानकारी हम तक पहुंचती है। जिसके चलते पुलिस तत्परता से अपना काम कर पाती है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से साइबर अपराध बढ़ रहा है उसके लिए बहुुत जरूरी है कि हम सब जागरुक रहें।
- इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश चंद्र ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना समेत कई योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा यह आप सभी पत्रकारों के सहयोग का नतीजा है जिससे यह सभी योजनाएं परवान चढ़ रही हैं।
- इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सरफराज वारसी ने कहा कि हम सभी को समाज में सौहार्द पूर्ण आचरण का परिचय देना चाहिए। पत्रकारों को जानकारियों के लिए लगातार पढ़ने लिखने पर भी ध्यान देना चाहिए।
इस मौके पर उपनिदेशक श्रीकांत श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी सुंदरम चौरसिया, प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप वर्मा, सहायक अविनाश, सुशील प्रजापति के अतिरिक्त प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लगभग 150 पत्रकारों की आमद दर्ज की गई।

Share this story