किसी भी परीक्षा Competition Exam में सफल होने के लिए Ramcharitmanas की यह Chaupai

किसी भी परीक्षा Competition Exam में सफल होने के लिए Ramcharitmanas की यह Chaupai

Ramcharitmanas की हर चौपाई है मंत्र
Jyotish Desk-आज के youth के लिए सबसे बड़ी समस्या किसी भी examination में सफल होने की है जिस तरह से Tough Competition होता जा रहा है उसको देखते हुए जरूरी है कि अपनी पढ़ाई के साथ ही जरूरी है कि धर्म कर्म का भी सहारा लिया जाना चाहिए ।
इस मंत्र का जाप Competition Exam से पहले भगवान राम का ध्यान करते हुए इस राम चरित मानस चौपाई (Ramcharitmanas Chaupai Path) करना चाहिए ।
आज हम आपको examination Tips दे रहे हैं ।जो आपके सफलता में काफी सहयोगी हो सकता है ।

जब आप हो इन परेशानियों में तो करें सुन्दरकाण्ड का पाठ चमत्कार देखकर आप भी खुद हो जायेंगे हैरान

।। परीक्षा में पास होने का सफल मंत्र जिसे रामचरितमानस(Ramcharitmanas Hindi)
रामचरित मानस (Ramcharitmanas Chaupai) की प्रत्येक चौपाइयाँ मंत्र हैं।भगवान शंकर (Lord Shankara)जी ने इसे स्वयं प्रमाणित किया है।
इसका अर्थ ये नहीं कि हम ही न करें केवल मंत्र (Changing Of Mantra) ही जपते रहें। सफल होने के लिए ईश्वर की कृपा बहुत जरूरी है।कयोंकि कर्म तो दुनियाँ का हर व्यक्ति कर रहा है।
चौ: जेहि पर कृपा करहिं जनु जानी।
कवि उर अजिर नचावहिं बानी ।।
मोर सुधरिहिं सो सब भाँती। ।
जासु कृपा नहिं कृपा अघाती ।।

इसका अर्थ यह है कि भगवान जिसपर कृपा करते हैं उनपर इनकी कृपा होती है कि उनकी कवियों द्वारा भी प्रशंसा की जाती है यानि कि योग्य व्यक्तियों द्वारा भी उनकी तारीफ की जाती है।
है प्रभु हमारे हर स्थिति को सुधारें उनकी कृपा से सारे काम होने लगते है।
Competition Exam में सफल होने और Student का confidence Built up करने के लिए यह बेहद कारगर और आजमाया हुआ मंत्र है ।

धर्मेंद्र सक्सेना

Share this story