गोण्डा के शिक्षाविद/ साहित्यकार डॉ रघुनाथ पाण्डेय सहित कई शिक्षकों सम्मानित हुए

गोण्डा के शिक्षाविद/ साहित्यकार डॉ रघुनाथ पाण्डेय सहित कई शिक्षकों सम्मानित हुए

लखनऊ-(Lucknow News)- मे सम्पन्न दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार मे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने मुख्य उद्बोधन में शिक्षकों को सीमित दायरे से बाहर आने और नवाचार करने के बहुत उपयोगी टिप्स दिये। शिक्षा में योगदान देने को प्रस्तुत बड़ी कंपनियों के सीईओ, देश भर के शिक्षाधिकारियो, शिक्षाविदों तथा उत्तर प्रदेश चुने हुए हजारो शिक्षको को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की शिक्षा में नई बयार चलाने का उन्होने आह्वान भी किया ।

इस अवसर पर प्रदेश के नौनिहालो के शैक्षिक स्तरोन्नयन के लिए नवनिर्मित हस्तपुस्तिकाओ- ध्यानाकर्षण, शिक्षण-संग्रह और आधारशिला के सृजन मे योगदान देने वाले गोण्डा के शिक्षाविद/ साहित्यकार डॉ रघुनाथ पाण्डेय सहित लखनऊ के एस के सोनी, पीएम अंसारी, महेंद्र द्विवेदी, आनन्द पाण्डेय, शिखा शुक्ला,गोरखपुर के जेपी ओझा,बरेली के अवनीश यादव, लक्ष्मी शुक्ला, नम्रता वर्मा, माधुरी तिवारी,अमेठी के बच्चाराम वर्मा, अशोक कुमार, उमाकांत, सपना शर्मा, सत्यजीत द्विवेदी, श्रवण गुप्ता, अम्बिकेश,
सर्वेष्टमिश्र, शेखर सरन, वन्दना गुप्ता सहित दो दर्जन से अधिक शिक्षको/शिक्षाविदो को सम्मानित करते हुए शिक्षामंत्री डाॅ सतीशचंद्र द्विवेदी ने प्रदेश की शैक्षिक जागरूकता मे शिक्षको के योगदान को अति महत्वपूर्ण बताया।

इससे पूर्व लोहिया विधि विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार एवं कान्क्लेव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने किया । महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार, विशेष सचिव डी पी सिह, शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह सहित पूरा सरकारी अमला सक्रिय रहा।
शिक्षामंत्री सतीशचंद्र द्विवेदी, साथ मे महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद, शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिह.

यह पुरस्कार प्रदेश स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने मे शिक्षक, प्रशिक्षक और शैक्षणिक पुस्तको के लेखन मे सतत योगदान के लिए दिया गया है।

Share this story