Computer Baba ने संत समाज को Horse Trading Politics के विरुद्ध एक जुट कर विरोध करने की दी धमकी

Computer Baba ने संत समाज को Horse Trading Politics के विरुद्ध एक जुट कर विरोध करने की दी धमकी

जनता द्वारा चुनी सरकार को अस्थिर नहीं देखना चाहते हैं Computer Baba

लोकतंत्र की हत्या नहीं करने देंगे जरूरत पडी तो अपनी सरकार कांग्रेस के खिलाफ भी खड़े हो जाएंगे Computer Baba
News Desk-Horse Trading कर रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जनता ने मध्यप्रदेश में जो सरकार चुनी है उसको गिराने की कोशिश कर रहे हैं और अगर जरुरत पडी तो संत समाज भी उनके खिलाफ खडा हो जाएगा | यही नहीं अगर कांग्रेस भी य्ताही काम करेगी तो उसका भी इसी तरह से विरोध किया जायेगा | यह कहना है Computer Baba का |

Indian Politics में Horse Trading कोई नई बात नहीं है | Indian Political Parties अपनी सरकार बनाने के लिए और सत्ता में आने के लिए Horse Trading यानि की विधायकों की खरीद फरोख्त करती है या उन्हें कोई भी लालच देकर अपने संख्या बल को बढाने का काम करती है |
कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कम्प्यूटर बाबा (Computer Baba)ने अपनी ही सरकार को नसीहत दी है कि अगर उसने भाजपा जैसी हरकत की, तो वह सरकार का विरोध करने से भी नहीं चूकेंगे। कम्प्यूटर बाबा ने मीडिया से यह बात राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात के बाद कही। कम्प्यूटर बाबा शुक्रवार को राज्यपाल को हॉर्स ट्रेडिंग (Horse Trading In Politics) के विरोध में ज्ञापन देने गए थे।

CM Yogi Aditynath ने कहा ग़लतफ़हमी का इलाज करना हमें आता है

Image Courtesy Google

नदी न्यास के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने शुक्रवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन को हॉर्स ट्रेडिंग के खिलाफ ज्ञापन दिया। प्रधानमंत्री को संबोधित इस ज्ञापन में हॉर्स ट्रेडिंग करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।बाद में राजभवन के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्हों ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। भाजपा जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल के देर रात सीएम हाउस जाने के मामले में कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि बीजेपी के अलावा यदि कांग्रेस भी इस तरह का कृत्य करेगी, तो उनके खिलाफ भी मैं और पूरा संत समाज खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम किसी को लोकतंत्र की हत्या नहीं करने देंगे।

Image Courtesy Bussiness Standard

Computer Baba के नाम से Computer Baba Pune और Computer Baba Indore का नाम आता है Computer Baba Minister हैं मध्यप्रदेश सरकार में जिनका नाम नामदेव दास त्यागी है |इनके द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया गया है और नदियों को लेकर इनके द्वारा काफी सुधारात्मक कदम उठाये गये हैं | चूँकि Computer Baba इनका नाम इसलिए भी पडा क्योंकि यह Gazet के काफी शौकीन है और लैपटॉप वगैरह अपने साथ में लेकर चलते हैं |

Share this story