कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर डॉक्टर Generic दवाएं ही लिखें कहा Prime Minister Narendra Modi ने

कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर डॉक्टर Generic दवाएं ही लिखें कहा Prime Minister Narendra Modi ने

National News Desk -JanAushadhiDiwas पर बोलते हुए Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि यह दवाएं किसी से भी कम नहीं हैं |

जनऔषधि योजना (JanAushadhiDiwas का लाभ भी तो समाज के हर वर्ग को हुआ है, गरीब और मध्यम वर्ग को हुआ है। इसमें भी हमारी बेटियों, बहनों को विशेष लाभ हुआ है। आज के इस कार्यक्रम में भी अनेक बहनें जुड़ी हुई हैं:Prime Miniister Narendra Modi

सबसे पहले तो मैं आपकी बेहतर सेहत की कामना करता हूं। आपकी बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं:Prime Miniister Narendra Modi

ये दवाएं दुनियाभर के बाजार में उपलब्ध किसी भी दवाई से ज़रा भी कम नहीं है। ये दवाएं बेहतरीन लैब्स से सर्टिफाइड होती हैं, हर प्रकार की सख्त जांच से निकले दवा निर्माताओं से खरीदी जाती हैं:Prime Minister Narendra Modi

भारत की बनी Generic दवाओं की पूरी दुनिया में डिमांड है। सरकार ने हर अस्पताल के लिए Generic दवाएं लिखना ज़रूरी कर दिया है:Prime Miniister Narendra Modi

Prime Minister Narendra Modi ने किया बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटनdelkjhand-Express-Way

Prime Minister Narendra ने कहा कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर डॉक्टर Generic दवाएं ही लिखें, ये सुनिश्चित करना ज़रूरी है। मेरा आप सभी लाभार्थियों से भी निवेदन रहेगा कि अपने अनुभवों को अधिक से अधिक साझा करें। इससे जनऔषधि का लाभ ज्यादा मरीज़ों तक पहुंच सकेगा|

Indian Politics में Political Parties ने इस बारे में पहले भी कई बार कोई कदम नहीं उठाये और दवाएं और इलाज महंगा होता चला गया | मोदी सरकार (Modi Government)

ऐसे समय में अफवाहें भी तेज़ी से फैलती हैं। कोई कहता है ये नहीं खाना है, वो नहीं करना है, कुछ लोग चार नई चीजें लेकर आ जाएंगे कि ये खाने से कोरोना वाइरस से बचा जा सकता है। हमें इन अफवाहों से भी बचना है। जो भी करें, अपने डॉक्टर की सलाह से करें:

नमस्ते कहने की आदत डालिए

और हां, पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है। अगर किसी कारण से हमने ये आदत छोड़ दी है, तो हाथ मिलाने के बजाय इस आदत को फिर से डालने का भी ये उचित समय है:

Share this story