इस कारण से लोग अब non veg से कर रहे परहेज

इस कारण से लोग अब non veg से कर रहे परहेज

CoronaVirus COVID-19 ke डर से गिरी Poultry Product Sale


Health Desk - कोरोना वायरस (CoronaVirus) COVID-19 का डर इस तरह से लोगों में फैला है कि अमीर जहाँ इस डर के कारण मास्क लगाकर Sanetizer का उपयोग कर रहे हैं हर चीज को देख समझ कर छू रहे हैं और खा रहे हैं |
एक वर्ग ऐसा भी है जो इन सारी चीजों से बेखबर है और जहाँ अमीर चिकेन का त्याग कर रहे हैं वहीँ गरीबों में इसका कोई भी डर नहीं दिख रहा है और जम कर मुर्गे की टांग नोची जा रही है |

लोगों द्वारा चिकेन को कम खाए जाने के कारण सेल पर भी फर्क पड़ा हुआ है और 150 रूपये किलो बिकने वाला मुर्गा अब 100 रूपये किलो बिकने लगा है|

Wholesale करने वाली कंपनी Indiamart पर देखा जा सकता है कि सेल में किस तरह से बदली है |
लखनऊ में खुले में मीत बेचने पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया गया है जिसके कारण भी (Poultry Product In Lucknow)
CoronaVirus COVID-19 का असर लोगों के साथ ही मार्केट पर भी पड़ा है जिसे नकारा नहीं जा सकता है |

Share this story