गंभीर बीमारी की दावत दे रहा हास्पिटल द्वारा खुले में फेका गया कचरा

गंभीर बीमारी की दावत दे रहा हास्पिटल द्वारा खुले में फेका गया कचरा

State News -अमेठी जिले के जगदीशपुर: औद्योगिक क्षेत्र बीएचईएल के प्रतिष्ठित प्राइवेट अस्पताल सूर्या हास्पिटल की मनमानी का नजारा है। नियम है कि मेडिकल वेस्ट (कचरा ) को खुले में नहीं फेंका जा सकता। लेकिन,सूर्या जैसे निजी अस्पताल नियमों का उल्लंघन करना ही शान समझते हैं। कायदे-कानून को ताक पर रखकर प्रशासन को खुली चुनौती दी जा रही है। सार्वजनिक रास्तों पर बेखौफ फेंके जा रहे मेडिकल कचरे से गर्मी के मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

शासन ने गाइड लाइन जारी कर रखी है कि बायोमेडिकल वेस्ट को खुले में नहीं फेंका जा सकता। लेकिन, नियम ताक पर हैं।फोटो मे देख सकते है कि इस अस्पताल द्वारा फेंकी जा रही गंदगी में सिर्फ नीडिल, सि¨रज और ग्लूकोज की खाली बोतलें ही नहीं हैं, बल्कि खून से सनी हुई कॉटन, पट्टियां, रुई और बेंडेज भी शामिल है। दुर्गंध उठने से रोड से प्रतिदिन चलने वाले सैकड़ो लोग प्रभावित हो रहे है ।जिसकी शिकायत लोगो ने स्थानीय थाने में भी की है । देखना यह है कि इस गंभीर समस्या के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी महोदय कब पहल करते है ।

शिवकेश शुक्ला

Share this story