खबर का असर : गोण्डा में नवीन फल व सब्जी मंडी में दोपहिया वाहनों के साथ फुटकर खरीदारी पर प्रशासन ने लगाया लगाम

खबर का असर : गोण्डा में नवीन फल व सब्जी मंडी में दोपहिया वाहनों के साथ फुटकर खरीदारी पर प्रशासन ने लगाया लगाम

Coronavirus Covid19 में Social Distance का गोंडा प्रशासन ने कराया पालन

State News (Uttar Pradesh Gonda)गोण्डा कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका को लेकर कल दिनांक 28- 3-2020 को "गोण्डा में नवीन फल और सब्जी मंडी से रोना वायरस संक्रमण से फैलने की लोगों की बढ़ी आशंकाएं" के शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था ।

जिसको संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने आज दिनांक 29 मार्च 2020 सुबह से ही मंडी के अंदर दो पहिया वाहनों के साथ फुटकर खरीददारी को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया । लोग अपने अपने दोपहिया वाहन गेट के बाहर खड़ी कर अंदर का गोंदजाकर खरीदारी कर सकते हैं लेकिन फुटकर खरीदारी नहीं हो पाएगी थोक ही में ही फल व सब्जी की खरीदारी होगी।

बताते चलें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जहां पूरे देश को Lockdown कर दिया गया है वही कल तक गोंडा जनपद के नवीन फल एवं सब्जी मंडी में सुबह से ही सैकड़ों फुटकर थोक व्यापारियों की बाढ़ सी लगी रहती थी इन लोगों के द्वारा ना तो सोशल डिस्टेंस Social Distance का पालन किया जाता था और ना ही मास्क उपयोग मे लाया जाता था जिससे आम लोगों को कोरोनावायरस Coronavirus Covid19 संक्रमण फैलने की आशंकाएं बनी हुई थी ।
समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने इसको संज्ञान में लेते हुए सुबह से ही फुटकर खरीदारी के साथ दो पहिया वाहनों का अंदर जाना पूर्ण रूप से प्रबंधित कर दिया अब केवल थोक खरीददारी करने वाले व्यापारी ही अंदर जाकर के फल व सब्जी खरीद सकते हैं !

Share this story