गोण्डा में लाक डाउन पर चित्रांस कल्याण परिषद ने लाक डाउन पर बांटे भोजन,कराया सेनीटाइज

गोण्डा में लाक डाउन पर चित्रांस कल्याण परिषद ने लाक डाउन पर बांटे भोजन,कराया सेनीटाइज

गोरखपुर ,फैजाबाद से आने वाले दर्जनो लोगों ने बताया अपना दुःख,बोले दो दिनो से नही मिल सका भोजन


भारत में चौथे दिन संपूर्ण लाक डाउन के बीच प्रधानमंत्री की अपील पर चित्रांश कल्याण परिषद के साथियों ने उन जरूरतमंद व्यक्तियों तक पुलिस के सहयोग से भोजन पहुंचाया जिन्होंने मल्टीमीडिया के सहारे आवाज लगायी थी। इनके अलावा मुसीबत के मारे राहगीर,मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति, और फुटपाथ पर बैठे भिखारियों को भी भोजन के पैकेट वितरित किए गये


जनपद में प्रशासन की तरफ से यह व्यवस्था जारी है कि कोई भी व्यक्ति भोजन के बिना न सोये और इसी मिशन के तहत प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चित्रांश कल्याण परिषद के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में समाज सेवी व निर्भीक पत्रकार अतुल श्रीवास्तव, प्रेम शंकर लाल,वी०के०श्रीवास्तव,ने अपने घरों से लंच पैकेट तै्यार कर उस घर में लेकर गये जहां एक रिक्शे वाले का परिवार पिछले दो दिन से भोजन की किल्लत झेल रहा था। इसके अलावा अपने वतन को लौटते राहगीर, मंदिरों के सामने बॆठे भिखारी और मानसिक रुप से विक्षिप्त रोगियों को भी लंच पैकेट दिया गया। इस मुहिम में इमलिया गुरु दयाल निवासी आलोक कुमार श्रीवास्तव, विकास मनोहर, विजित श्रीवास्तव का प्रमुख योगदान रहा है।

इसी क्रम मे तमात लोगो ने फोन करके भोजन की मांग करते हुए सोसल मीडिया के माध्यम से मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव से भोजन के लिऐ.लगाई गुहार जबकि सुल्तानपुर से साइकिल से बहराइच. जा रहे पांच लोगो को तत्यकाल भोजन उपलब्ध कराकर परिषद ने एक नजीर पेश की जो काबिले तारीफ रही ।

Share this story