चित्रांश कल्याण परिषद ने लाक डाउन पर राहगीरों को बांटे फल और भोजन,कराया सेनीटाइज

चित्रांश कल्याण परिषद ने लाक डाउन पर राहगीरों को बांटे फल और भोजन,कराया सेनीटाइज

देवरिया जौनपुर से आने वाले दर्जनो लोगों को कराया भोजन जिसमे बडगांव चौकी की महिला आरक्षियों ने लिया.बढ चढकर हिस्सा,राहगीर बोले तीन दिनो से नही हुई थी रोटी नसीब


गोण्डा । देश के पांचवें दिन लाक डाउन के बीच प्रधानमंत्री की अपील और रास्ते पर उतरे मजबूर बेसहारा राहगीरो के सेवार्थ चित्रांश कल्याण परिषद के साथियों ने उन जरूरतमंद व्यक्तियों तक पुलिस के सहयोग से भोजन पहुंचाया जिन्होंने मल्टीमीडिया के सहारे आवाज लगायी थी। इनके अलावा मुसीबत के मारे राहगीर जो सैकडो किलोमीटर की यात्रा करके जनपद मे प्रवेश किये थे उन्हें भी भोजन के पैकेट व फल राज मोहम्मद की तरफ से वितरित किए गये।


जनपद में बडगांव चौकी के आरक्षियों और प्रभारी चौकी इंचार्ज सीपी सिंह की राहगीरो को मिल रहा पूरा सहयोग ,जिनकी तरफ से तहडी,पूडी सब्जी और फलो का वितरण जारी ।

इतना ही नही इस सहायता कार्य मे महिला आरक्षी पूजा सिंह ने भी निभाई अपनी अहम भूमिका जो सभी राहगीरों को सेनीटाइज कराकर भोजन कराती दिखी । जिनका साफ कहना था कि यह व्यवस्था जारी रहेगी कि कोई भी व्यक्ति भोजन के बिना न सोये और इसी मिशन के तहत प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चित्रांश कल्याण परिषद के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में समाज सेवी व पत्रकार अतुल श्रीवास्तव शेखर सिशिर व नवीन श्रीवास्तव ने अपने घरों से लंच पैकेट तैयार कर उस घर में लेकर गये जहां एक मजदूर का परिवार पिछले दो दिन से भोजन की किल्लत झेल रहा था। इसके अलावा अपने घर को लौटते राहगीर, मंदिरों के सामने बॆठे भिखारी और मानसिक रुप से विक्षिप्त रोगियों को भी लंच पैकेट दिया गया। इस मुहिम में अविनाश श्रीवास्तव, प्रीती उर्फ गुन्जा श्रीवास्तव ,अंजली श्रीवास्तव ,आलोक कुमार श्रीवास्तव,नवीन श्रीवास्तव शेखर सिशिर श्रीवास्तव राज मो० का विषेश योगदान रहा है।

इसी क्रम मे तमात लोग जो लोग लखनऊ कानपुर से बसो से गोण्डा लाऐ गये जिनके साथ छोटे-छोटे बच्चे व बुजुर्ग भी रहे उन्हे भी बांटा गया फल । मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव से भोजन के लिऐ तमाम लोगों ने लगाई मदद की गुहार जबकि देवरिया ,जौनपुर से साइकिल से नानपारा जा रहे दर्जनों लोगो को तत्यकाल बडगांव चौकी पर भोजन उपलब्ध कराकर मीडिया प्रभारी ने कल्याण परिषद की गरिमा बढाई ।

Share this story