चौकी इंचार्ज अरुण कुमार राय ने सालपुर पुलिस चौकी पर वितरित किया गरीबों को राहत सामग्री

चौकी इंचार्ज अरुण कुमार राय ने सालपुर पुलिस चौकी पर वितरित किया गरीबों को राहत सामग्री

गोण्डा । जनपद को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 25 मार्च से लाक डाउन कर दिया गया है जिससे कुछ परिवारों को 2 जून की रोटी के लिए समय से खाद्य सामग्री ना मिल पाने के कारण लाले पड़ रहे हैं जिस से निजात दिलाने के लिए गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में नि:शुल्क राशन पैकेट पुलिस प्रशासन के माध्यम से वितरण कराने के लिए उपलब्ध कराया था जिसे जनपद के कोतवाली देहात अंतर्गत सालपुर पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज अरुण कुमार राय ने अपने पूरी टीम के साथ चौकी क्षेत्र के गरीब लोगों को चिन्हित करके उनमें वितरण किया।

बताते चलें कि सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह जी द्वारा विधानसभा क्षेत्र गोण्डा में निशुल्क 525 लोगों को राशन पैकेट वितरण करने के लिए निम्नलिखित जगहों पर उपलब्ध कराए गए थे ज़रूरतमंद लोगों को निम्न स्थानो से अपना आधारकार्ड दिखाकर नगर कोतवाली क्षेत्र व देहात कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकियों से खाद्य सामग्री वितरण की गई हैं जो इस प्रकार है ।
कोतवाली नगर -
1 - पुलिस चौकी बड़गाँव
2 - पुलिस चौकी सेमरा
3 - पुलिस चौकी मिश्रौलिया
4 - पुलिस चौकी सदभावना
5 - पुलिस चौकी बस स्टाप
6 - पुलिस चौकी सिविल लाइन
7 - पुलिस चौकी महराजगंज

कोतवाली देहात -
1- पुलिस चौकी ख़ोरहसा
2- पुलिस चौकी दर्ज़ीकुआ
3- पुलिस चौकी रामनगर
4 - पुलिस चौकी सालपुर
5- पुलिस चौकी कहोबा
पुलिस के इस प्रयास को क्षेत्रवासियों ने काफी सराहना की है साथ ही सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह को निशुल्क सामान उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया ।

Share this story