पत्रकारों का सरहनीय कदम, समाज सेवियों के साथ असहायों में बांटे राशन।

पत्रकारों का सरहनीय कदम, समाज सेवियों के साथ असहायों में बांटे राशन।

मुजेहना/गोण्डा। रोजी रोटी के लिए मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश के गोण्डा जनपद में विभिन्न स्थानों से होते हुए मुजेहना ब्लॉक अंतर्गत कस्बा धानेपुर में पहुंचे करीब 15 परिवार जिनकी कुल संख्या 80 के करीब है । कोरोना कोविड -19 नामक वायरस के वजह से सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन घोषित हो गया ।इन परिस्थितियों में इनकी दुकानें सिमट गई।

कुछ बची पूंजी से जीवन निर्वाह कर रहे इन लोगों से वार्ता की गई तो इन लोगों ने बताया कि यह लोगड़िया समाज के लोग है और कृषि उपयोग हेतु लोहे के कुदाल,फावड़ा,दरखन,खुरपी आदि सामान बनाने का काम करते हैं इससे पूर्व यह लोग बग्गीरोड बाज़ार में कुछ माह गुजार चुके थे।धानेपुर बाज़ार पहुचें कुछ ही समय हुआ था कि लॉक डाउन हो गया जिससे अब हमारी रोजी रोटी बंद हो गईं है ,ऐसे में अब खानपान मुश्किल हो रहा है पत्रकारों द्वारा जानकारी करने पर जब ज्ञात हुआ तो तत्काल कुछ समाज सेवियों व अधिकारियों से वार्ता करना शुरू कर दिया जिसके फल स्वरुप,पत्रकारों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रविवार को लगभग 80 लोगों को सब्जी,तेल,चीनी,चायपत्ती, चावल, बिस्किट, लकड़ी,इत्यादि का वितरण कराया। तथा आश्वासन भी दिया की किसी को भी भूखा सोने नहीं दिया जायेगा।
उपरोक्त सहयोग में विशेष योगदान फूलबाबू तिवारी , अमन वर्मा, एजाजुल हसन,शिवम शुक्ला, विमल मिश्रा टायर वाले तथा पत्रकारगणों में राधेश्याम तिवारी, विनीत प्रताप श्रीवास्तव, राजेन्द्र कुमार (राज) सुनील कुमार शामिल रहे।

Share this story