Coronavirus Covid19 में घबराएँ नहीं सैकड़ा के लगभग हो चुके ठीक बाकी की स्थिति भी Mild Condition में

Coronavirus Covid19 में घबराएँ नहीं सैकड़ा के लगभग हो चुके ठीक बाकी की स्थिति भी Mild Condition में

Coronavirus Covid19 Recovering speedily

National News Desk -Coronavirus Covid19 को लेकर जिस तरह से पूरे विश्व में माहौल बना हुआ है उसको लेकर लोग डरे हुए हैं | India में भी पूरी तरह से lockdown कर दिया गया है लोगों से Social Distancing का पालन करने का निर्देश दिया गया है | इसे समझने की बात है |

आखिर सरकार क्यों लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है और साथ ही यह भी सोचने की बात यह है की लोगों को किस तरह से अपना बचाव करना है |

जो आंकड़े हैं बेहद संतोषजनक हैं वह बताते हैं हमें सतर्कता बरतने की जरुरत है न की घबराने की | अभी तक जो आंकड़े हैं वह है की अभी तक 1024 लोगों को जांच के दौरान Corona Positive पाया गया है | ICMR के आंकड़े बताते हैं की अभी तक लगभग 37000 लोगों की जांच कराई जा चुकी है और उसमे से जांच के दौरान यह 1024 लोगों को Corona Positive पाया गया है |

दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि जो लोग अभी तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है उनका आंकड़ा भी लगभग सैकड़ा पहुचने वाला है |

corona Patients के बारे में जानकारी उपलब्ध काराने वाली वेबसाईट www.worldometers.info द्वारा उपलब्ध कराने वाली वेबसाईट केआंकड़े के अनुसार |

दुसरा पहलू यह भी है कि जो लोग Qurantine हैं उनमे से भी 902 लोगों को mild condition है | इसलिए घबने की कोई बात नहीं है |

लोगों को केवल करना इतना है की सरकारी आदेशो का पालन करते रहें अपनी immunity को strong रखें | सर्दी खांसी फ्लू होने पर घबराएँ नहीं तत्काल डाक्टर से सलाह लें और ख़ास कर सभी लोग द्वारा distancing का पालन जरुर करें |

भारत सरकार द्वारा भारत सरकार के आयुष मंत्रालय को भी इस मामले में सक्रीय होने को कहा गया है | योग करिए मेडिटेशन करिए और पौष्टिक आहार लेते रहें

Share this story