Lockdown तक पहुंचती रहेगी गरीबों तक राहत सामग्री-अशोक श्रीवास्तव

Lockdown तक पहुंचती रहेगी गरीबों तक राहत सामग्री-अशोक श्रीवास्तव

State News UttarPradesh (Gonda) गोण्डा,मुजेहना।

कोरोना कोविड -19Corona Covid19 के तहत लाकडाउन होने की स्थिति में दिहाड़ी मजदूरों सहित अन्य गरीबों की सहायता के लिए मुजेहना क्षेत्र के स्थानीय पत्रकारों व समाजसेवियों ने तीसरे दिन भी गरीबों तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया ।

बताते चलें कि मंगलवार को थानाध्यक्ष धानेपुर की उपस्थिति में , धानेपुर बाजार में लगभग 80 दैनिक लोहगाड़िया कामगारों व अति गरीब बाबूरामपुरवा के 5 परिवारों सहित,पंडित पर्सिया, माफी पुरवा ,उत्तरी शुकुलपुर सहित अन्य ग्रामों के सैकड़ों गरीब परिवारों व दैनिक श्रमिकों के यहां जाकर राहत सामग्री दी गई वही थानाध्यक्ष धानेपुर संतोष तिवारी ने लोगों से घरों के अंदर से न निकलने व लॉक डाउन का पालन करने के लिए कहा साथ ही जरूरतमंदों से उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वह 112 या थानाध्यक्ष की मोबाइल पर सूचना दे सकते हैं उन्हें तत्काल सहायता प्रदान कराई जाएगी व हर संभव मदद भी की जाएगी.

इसी क्रम में ग्राम प्रधान कर्मडीह अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अभी यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा कोशिश रहेगी कि लॉक डाउन तक हर गरीब तक राहत सामग्री पहुँचती रहे यही हमारा प्रयास होगा उपरोक्त कोरोना राहत अभियान में ग्राम प्रधान पंडित पर्सिया राम कारन प्रजापति,प्रधान पति अलवाल देवरिया मुस्तक़ीम खान,चन्द्र प्रकाश मौर्या, एजाजुल हसन, पत्रकार बंधु राजेन्द्र कुमार "राज", उमापति गुप्ता, राधेश्याम तिवारी,विनीत प्रताप श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा । वहीं विनीत श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस संकट की स्थिति में समाज सेवकों का सहयोग मिल रहा है तथा यह राहत सामग्री वितरण निरंतर जारी रहेगी।

Share this story