योजनाबद्ध तरीके से किया गया था मनरेगा में घोटाले की शिकायतकर्ता की हत्या पुलिस ने की गिरफ्तारी

योजनाबद्ध तरीके से किया गया था मनरेगा में घोटाले की शिकायतकर्ता की हत्या पुलिस ने की गिरफ्तारी

थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के अन्तर्गत दो गुटो के बीच आपसी रंजिश मे हुई गोलीबारी हत्याकाण्ड के 07 आरोपी अभियुक्त मात्र 06 घण्टे मे गिरफ्तार-*

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
01. अतुल सिहं पुत्र अशोक सिंह नि0 परास पट्टी मझवार थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा ।
02. आसेन्दर सिंह उर्फ तिलकधारी पुत्र राजामोहन सिंह नि0 परास पट्टी मझवार थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा ।
03. उदय प्रताप सिंह पुत्र अजय प्रताप सिंह नि0 परास पट्टी मझवार थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा ।
04. तिलकराम यादव पुत्र रामसवारे यादव नि0 परास पट्टी मझवार थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा ।
05. पंकज सिंह पुत्र रणवीर सिंह नि0 परास पट्टी मझवार थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा ।
06. पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र रामशंकर सिंह नि0 परास पट्टी मझवार थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा ।
07. राजन सिंह पुत्र देवेश सिंह नि0 काशीपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ।

*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0सं0- 66 /2020 धारा 302.307.147.148.149.504.506 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा ।
02. मु0अ0सं0- 67 /2020 धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा ।
03. मु0अ0सं0- 68 /2020 धारा 3 / 25 / 27 आर्म्स एक्ट थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा ।
04. मु0अ0सं0- 69 /2020 धारा 3 / 25 / 27 आर्म्स एक्ट थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा ।
05. मु0अ0सं0- 70 /2020 धारा 3 / 25 / 27 आर्म्स एक्ट थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा ।
06. मु0अ0सं0- 71 /2020 धारा 3 / 25 / 27 आर्म्स एक्ट थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा ।
07. मु0अ0सं0- 72 /2020 धारा 3 / 25 / 27 आर्म्स एक्ट थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा ।
08. मु0अ0सं0- 73 /2020 धारा 3 / 25 / 27 आर्म्स एक्ट थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा ।

*बरामदगी-*
01. 02 अदद रिपीटर 12 बोर । 02. 02 अदद एसबीबीएल 12 बोर । 03. 01 अदद राइफल 315 बोर ।
04. 01 अदद पिस्टल (देशी) 32 बोर । 05. 19 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर । 06. 12 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
07. 04 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर । 08. 10 अदद खोखा 12 बोर । 09. 10 अदद खोखा 32 बोर ।
10. 06 अदद खोखा 315 बोर । 11. 01 अदद सफारी कार नं0 यू0पी0 32 जी0यू0 3500 ।
12. 01 अदद स्कार्पियों नं0 यू0पी0 43 एस0 0880 ।

*संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 03.04.2020 को थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक पाठशाला संगमपुरवा में दो गुटों के बीच आपसी पुरानी राजनीतिक रंजिश को लेकर मारपीट व फायरिंग की घटना घटित हुई थी जिसमें दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी । उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज, जिलाधिकारी गोण्डा व पुलिस अधीक्षक गोण्डा मय पुलिस बल के मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आरोपी अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज व प्रभारी स्वाट सर्विलांस को दिये थे ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में तत्काल कार्यवाही करते हुए टीमें गठित कर थानाध्यक्ष उमरीबेगंमगंज व प्रभारी स्वाट / सर्विलांस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर मात्र 06 घण्टे में घटना कारित करने वाले 07 आरोपी अभियुक्तों को अवैध असलहो के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक देवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ लाठी सिंह व आरोपी अतुल सिंह परास के मध्य पूर्व की चुनावी रंजिश थी । लाकडाउन के चलते मनरेगा मजदूरों के खाते में भेजे गये पैसे की घपले बाजी को लेकर हुई शिकायत की जाँच के लिए जाँच टीम प्राथमिक पाठशाला संगमपुरवा में आयी हुयी थी उसी दौरान दोनो पक्षों के बीच कहासुनी होने पर योजनाबद्ध तरीके से आरोपी अभियुक्तगणों द्वारा दूसरे पक्ष पर हमला करते हुए गोलीबारी की गयी जिसमें दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी तथा अन्य 03 लोग घायल हो गये थे । गिरफ्तार अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
*गिरफ्तारकर्ता टीम-*
01. उ0नि0 अतुल चतुर्वेदी थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज मय पुलिस टीम ।
02. प्रभारी स्वाट/ सर्विलांस मय टीम ।
L

Share this story