दिया जलाने को कहा था प्रधानमंत्री ने गोली चलाने को नही भाजपा महिला अध्यक्ष पर हुआ मुकदमा

दिया जलाने को कहा था प्रधानमंत्री ने गोली चलाने को नही भाजपा महिला अध्यक्ष पर हुआ मुकदमा

बलरामपुर: कोरोनावायरस को भगाने के लिए बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष ने की हवाई फायरिंग, VIDEO वायरल

बलरामपुर। कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जब रविवार रत 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरा देश दीपक, मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर एकजुटता का सन्देश दे रहा था। वहीं बलरामपुर जिले में बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी फायरिंग कर रही थीं।

दीप जलाने के बाद महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने कोरोनावायरस को भगाने के लिए अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग कर रही थीं। जिसका वीडियो उन्होंने अपने फ़ेसबूक एकाउंट पर अपलोड भी किया था। जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंजू तिवारी अपने घर की छत पर रिवाल्वर से फायरिंग कर रही हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने उसे अपने फेसबुक से डिलीट कर दिया है।

इस संकट की घड़ी में जब पूरा देश राष्ट्र रक्षकों के उत्साहवर्धन के लिए तरह-तरह के जतन कर रहा है, वहीं कुछ लोग अति उत्साह में कानून की धज्जियां उड़ा रहे थे। बता दें हर्ष फायरिंग कानूनन जुर्म है। पूरे मामले में सज्ञान लेते हुए एसपी के निर्देश पर कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

वैभव त्रिपाठी

Share this story