ग्राम प्रधान मीना सिंह ने सैकड़ो जरूरतमंदों मे बांटा दैनिक उपयोगी बस्तु व खाद्य सामग्री

ग्राम प्रधान मीना सिंह ने सैकड़ो जरूरतमंदों मे बांटा दैनिक उपयोगी बस्तु व खाद्य सामग्री

गोण्डा /वजीरगंज । नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे लाकडाउन में रोजी रोटी के संकट का सामना कर रहे परिवारों की मदद के लिए तमाम लोग आगे आए हैं। वंही पेडराही ग्राम प्रधान मीना सिंह ने भी अपने क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री व दैनिक उपयोगी बस्तु वितरण किया और इस संकट के समय मे उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। पेडराही ग्रामसभा की प्रधान ने सभी लोगो से अपने घरों मे रहने और लाकडाउन का पालन करने की अपील भी की।

लाकडाउन का संकट झेल रहे परिवारों की मदद से आज प्रधान मीना सिंह अपने ग्राम सभा पेडराही के सैकड़ों परिवारों को गेहू चावल, नमक,आलू,तेल साबुन बिस्कुट सब्जी मसाला व अन्य खाद्य सामग्री वितरण किया।
सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए बनाए गए सर्किल में लोगों को बिठाया गया तथा खाद्यान्न लेने से पूर्व सभी के हाथ सैनिटाइजर से धुलाए गए और सभी को मास्क भी वितरित किया गया।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा गांव के लोग जिनके घरो मे खाने पीने का सामान नहीं था, ऐसे जरूरतमंदो के लिए निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है, दिल्ली के निजामुद्दीन की जमात पर प्रश्न पूछने पर उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और वहां की सरकार इसको अच्छे से देख रहे हैं और कार्रवाई हो रही है एफ आई आर दर्ज हो चुका है प्रधान मीना सिंह ने कोरोना की इस लड़ाई मे सभी से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी बनाकर ही इस लड़ाई को जीता जा सकता है। उन्होने सभी से अपने घरों मे रहकर लाकडाउन का पालन करने की अपील भी

ग्रामीण सोमई का कहना है इस समय हम लोग कंही काम भी नही कर रहे ऐसे में प्रधान जी ने हमलोगों को बहुत सहयोग किया है हमलोग को कोई दिक्कत होती है तो हमारे दुख को अपना दुख समझती है ।
गांव के जरूरतमंदों में आवश्यक वस्तु वितरण के समय नंदकुमार सिंह नितिन सिंह शिवपति सिंह जै प्रकास सिंह प्रमोद सिंह अँचल सिंह अनिल सिंह राजवीर सिंह सचिन सिंह गप्पू सिंह दीपक सिंह आदि मौजूद रहे ।

Share this story