सांसद प्रदेश सरकारों के प्रयास में अदा करें अपनी भूमिका

सांसद प्रदेश सरकारों के प्रयास में अदा करें अपनी भूमिका

State News Madhya Pradesh -ऊना। 05-05-2020केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी व केंद्रीय संसदीयकार्य रा’यमंत्री अर्जुन मेघवाल के साथ केंद्रीय वित्तरा’य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी के दिशानुसार दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ, जम्मू, लद्दाख, गोवा एवं दमन व दीव के सभी 45 सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रा’यवार कोरोना आपदा की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने महामारी के व्यापक असर को खत्म करने के लिए देश में 40 दिन के लॉकडाउन की समाप्ति पर इन सांसदों के प्रदेश की वस्तुस्थिति पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव इतना अधिक है कि जिन देशों की स्वास्थ्य सेवाएं विश्व में उ‘च स्तरीय मानी जाती रही हैं वहां भी भारी जानी नुकसान के पश्चात लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के सोशल डिस्टेसिंग के नियम से ही अपने जीवन की सुरक्षा की पहल की है।

उन्होंने सांसदों को आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सोशल डिस्टेसिंग के नियम दो गज की दूरी, बेहद जरूरी को लागू करने पर बल दें। उन्होंने सांसदों को आह्वान किया कि लॉकडाउन-& में लोगों को इस महामारी में अधिक सजग रहने के लिए आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करें। वहीं केंद्रीय वित्तरा’य मंत्री अनुराग ठाकुर ने 1.70 लाख करोड़ के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की जानकारी सांसदों से विस्तृत रूप में सांझी की।

उन्होंने बताया कि देश के किसान-बागवान, वृद्ध, विधवा व दिव्यांग कल्याण, महिला, जनधन कल्याण, उ"वला योजना, श्रमिक कल्याण के लाभार्थियों इत्यादि के डीबीटी योजना के माध्यम से सीधा लाभ देने की जानकारी का ब्यौरा भी दिया। अनुराग ने बताया मोदी सरकार कोई भूख न रहे इस ध्येय वाक्य की पूर्ति के लिए इस पैकेज के तहत 80 करोड़ जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने बताया कि आरबीआई ने मोदी सरकार के निर्देश पर देश के छोटे, मझोले व मध्यम वर्गीय व्यापारियों व उद्योगपतियों को राहत देने के लिए एक लाख करोड़ की ओर नकदी प्रवाह बैंकों में बढ़ाया है ताकि देश की सभी उद्यमियों को इस विषम आर्थिक स्थिति में इस नकदी का लाभ मिल सके।अनुराग ने बताया कि सभी सांसदों को अपनी प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे उपायों में सहयोग करें व अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को भी इस महामारी से बचने के लिए जागरूक करें।

केंद्रीय मंत्रियों ने Covid19 वर्तमान कठिन दौर में सहयोग करने के लिए देशवासियों का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही आशा व्यक्त की मोदी सरकार के सकारात्मक प्रयासों के चलते देश जल्द कोरोना मुक्त होगा और पुन: आर्थिक-सामाजिक विकास पथ पर आगे बढ़ेगा।

--

सत्यदेव शर्मा

Share this story