Sports Players 2 हफ्ते तक Isolation में रखे जाने चाहिए कहा Cricketer Faf du Plessis ने

Sports Players 2 हफ्ते तक Isolation में रखे जाने चाहिए कहा Cricketer Faf du Plessis ने

South African Cricketer Faf Du Plessis ने दिया अपनी राय

Sports Desk -Zohaneshberg South Africa जोहानिसबर्गदक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान cricket Captain फॉफ डु प्लेसिस(Faf du Plessis)ने कहा है कि वह खुद को एक खिलाड़ी से पहले कप्तान मानते हैं। 35 वर्षीय डु प्लेसिस ने इस साल की शुरुआत में कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था और उनकी जगह क्विंटन डी कॉक को टीम का नया कप्तान चुना गया था।

डु प्लेसिस ने एक फेसबुक लाइव सत्र Facebook Live Session में बातचीत के दौरान तमीम इकबाल से कहा, 'मुझे कप्तानी पसंद है। यह उसका हिस्सा है, जो मैं हूं। मैंने 13 साल की उम्र से ही कप्तानी की है।' उन्होंने कहा, 'एक खिलाड़ी से पहले मैं अभी भी खुद को एक कप्तान मानता हूं, इसलिए मैंने इसका कही ज्यादा आनंद लिया है।'

डु प्लेसिस (Faf du Plessis)ने अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप(T20 World Cup ) के बारे में कहा कि खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले दो सप्ताह और फिर विश्व कप समाप्त होने के बाद भी दो सप्ताह तक आइसोलेशन (Isolation)में रखना चाहिए। कोरोना वायरस(Corona Virus Pandemic) महामारी के चलते विश्व भर में खेल गतिविधियों(Sports Activity) को रोक दिया गया है और अब ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर महीने में होने वाले टी 20 विश्व कप पर भी इसका साया मंडरा रहा है। इस महामारी के चलते विश्व में मरने वालों की संख्या 3 लाख पहुंचने वाली है।

Courtesy Hindusthan samachar

Share this story