राजस्थान में 5 दिन में बढ़ गए 1000 से ज्यादा संक्रमित

राजस्थान में 5 दिन में बढ़ गए 1000 से ज्यादा संक्रमित

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण शुरु होने के बाद पहला 1000 संक्रमितों का आंकड़ा पार करने में 11 दिन बीते थे, जबकि प्रदेश में बीते 5 दिन में ही 1000 नए संक्रमित मिल चुके हैं।

राजस्थान में 3 मार्च को कोरोना का पहला केस

राजस्थान में 3 मार्च को कोरोना का पहला केस सामने आया था। यह आंकड़ा 14 अप्रैल को 1005 पर पहुंचा था। इसके बाद रोजाना आंकड़ों में तब्दीली होती रही। इसके सिर्फ 10 दिन बाद 24 अप्रैल को कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2034 पहुंच गया। 10 दिन बाद 4 मई को फिर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3061 पर जा पहुंचा। अब 8 दिन बाद 12 मई को कुल पॉजिटिव की संख्या 4126 और सिर्फ 5 दिन बाद ही 17 अप्रैल को कुल संक्रमितों की तादाद 5000 के पार हो गई है। रविवार दोपहर तक की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढक़र 5083 तक पहुंच चुकी है।

अब तक कुल संक्रमित 5083 लोगों में से 2992 रिकवर

राहत इस बात की है कि अब तक कुल संक्रमित 5083 लोगों में से 2992 रिकवर भी हो चुके हैंं। इनमें से 2577 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब राज्य में सिर्फ 1963 एक्टिव केस बचे हैं। प्रदेश में विभिन्न राज्यों व जिलों से आ रहे प्रवासियों में से 409 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

कोरोना से युवा वर्ग ज्यादा चपेट में

राजस्थान में कोरोना संक्रमण का फैलाव थामने की कवायद कर रहे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए युवाओं में बढ़ रहा संक्रमण थामने की चुनौती है। प्रदेश में संक्रमण युवाओं को सर्वाधिक चपेट में ले रहा है। पूरे राजस्थान के संक्रमित मरीजों का उम्रवार आंकलन करें तो एक चौथाई से अधिक संक्रमितों की आयु 21 से 30 साल के बीच की है। यानी कोरोना सबसे ज्यादा युवा वर्ग को संक्रमित कर रहा है।

आंकड़ों की समीक्षा में अलग-अलग तस्वीर

राजस्थान में कोरोना के पॉजिटिव आंकड़ों की समीक्षा में अलग-अलग तस्वीर निकलती है। प्रदेश के मृतकों में जहां 85 फीसदी से अधिक बुजुर्ग श्रेणी के है, जबकि दूसरी ओर पॉजिटिव मरीजों में सर्वाधिक युवा चपेट में आए है। राजस्थान में 14 मई तक सामने आए 4418 केस में से 1127 केस में मरीजों की उम्र 21 से 30 साल के बीच की है, जबकि 31 से 40 साल की उम्र के 882 केस चिन्हित किए गए है। राजस्थान में एक साल से छोटे 17 बच्चों में 0.4 प्रतिशत, 1 से 10 साल तक के 265 बच्चों में 6 प्रतिशत, 11 से 20 साल तक के 661 किशोरों में 15 प्रतिशत, 21 से 30 साल तक के 1127 युवकों में 25.5 प्रतिशत, 31 से 40 साल तक के 882 लोगों में 20 प्रतिशत, 41 से 50 साल तक के 597 लोगों में 13.5 प्रतिशत, 51 से 60 साल तक के 468 लोगों में 10.6 प्रतिशत, 61 से 70 साल तक के आयुवर्ग के 276 लोगों में 6.2 प्रतिशत, 71 से 80 साल तक के 96 लोगों में 2.2 प्रतिशत तथा 81 से 90 साल तक के 29 लोगों में संक्रमण 0.7 प्रतिशत आंका गया है।

महिलाओं की तुलना में दोगुना पुरुष संक्रमित

आंकड़े इस तथ्य को भी प्रमाणित करते हैं कि महिलाओं की तुलना में दोगुना पुरुष संक्रमित हुए है। प्रदेश के कुल केस में 63 फीसदी पुरुष, जबकि 37 फीसदी महिलाएं पॉजिटिव पाई जा चुकी है।

Share this story