धरती बचाओ, जीवन बचाओ और जीवन को खुशहाल बनाओ

धरती बचाओ, जीवन बचाओ और जीवन को खुशहाल बनाओ

दिनेश गुप्ता ने किया पौधारोपण
कोरोना को मुक्त करने का संकल्प लें सुमित सिंगला
*सत्यदेव शर्मा सहोड़*
बीबीएन। कोरोना वायरस महामारी के बावजूद, पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अमित सिंगला सोशल वेलफ़ेयर सोसाइटी क्युरटेक के प्रांगण में वीरवार को चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर राज्य बिजली बोर्ड शिमला दिनेश गुप्ता ने पौधरोपण किया। गुप्ता ने कहा कि धरती बचाओ, जीवन बचाओ और जीवन को खुशहाल बनाओ। कहा कि इस भाव को आत्मसात करते हुए आइए हम सब मिलकर ये संकल्प लें कि हम हमेशा अपनी जीवनचर्या में पृथ्वी और पृथ्वी से प्राप्त संसाधनों का संरक्षण और संवर्धन करेंगे।
वैसे मानव जाति की जिम्मेदारी इस भूमि सुधार के लिए और भी अधिक हो जाती हैं इसके लिए कोई खास दिवस नही बल्कि रोजाना की दिनचर्या में हम पृथ्वी संरक्षण हेतु योगदान करते रहें इसी से सम्पूर्ण विश्व का कल्याण होगा। पृथ्वी स्वस्थ तो हम सुरक्षित रहेंगें। उधर अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी जुड़ी कलां क्यूरटेक मे भी एम डी सुमित सिंगला ने कहा कि पौधारोपण कर प्रण लें कि शीघ्र कोरोना से विश्व को निजात मिले। इस मौके पर अमित सिंगला वेलफ़ेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुमित सिंगला, सुनील धीमान,पंकज कुमार, एस गौतम मौजूद रहे।

Share this story