घूस की रकम रखता था टोपी में ,पुलिस ने लेखपाल को धर दबोचा

घूस की रकम रखता था टोपी में ,पुलिस ने लेखपाल को धर दबोचा

Crime News Rajasthan-भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau)जोधपुर की टीम ने आज सुबह फलोदी पंचायत समिति में बैंगटीखुर्द के ग्राम विकास अधिकारी को 13 सौ रूपयों की रिश्वत लिए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया। रिश्वत की राशि उसके सरकारी आवास से बरामद की गई।

एसीबी (Anti Corruption Bureau)के डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि बैंगटीखुर्द फलोदी निवासी खींवसिंह पुत्र जेठूसिंह ने शिकायत की। इसमें बताया कि उसने अपनी मां लाछकंवर, भाई भंवरसिंह एवं चंदनसिंह के जोब कार्ड के लिए आवेदन किया। तब बैंगटीखुर्द पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी जसवंतराम ने इसके लिए 18सौ रूपयों की रिश्वत मांगी। तब पांच सौ रूपए दे दिए गए। फिर इस बारे में 22 जुलाई को सत्यापन करवाया गया।
तब आरोपी द्वारा 13 सौ और मांगे जाने की पुष्टि पर आज एएसपी दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित टीम ने फलोदी पंचायत समिति के बैंगटीखुर्द पंचायत में लगे ग्राम विकास अधिकारी जसवंतराम को उसके सरकारी आवास पर 13 सौ रूपए रिश्वत लिए जाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। यह रिश्वत की राशि उसने अपनी टोपी में डाल रखी थी। अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Share this story