यूं ही नही कहते A Gift Someone You Love ,एक छोटा सा गिफ्ट करते इतने बड़े काम

यूं ही नही कहते A Gift Someone You Love ,एक छोटा सा गिफ्ट करते इतने बड़े काम

बच्चों और बुजुर्गों के Relationship Status को Maintain करता है Gift

Lifestyle Desk -आपसी रिश्तों और संबंधों (Relationship Status) को मेंटेन करता है Gift जब भी घर आये या किसी के घर जाएं तो कुछ न कुछ जरूर लेकर जाएं यह छोटा सा भी गिफ्ट हो सकता है यह कोई जरूरी नही की महंगा ही गिफ्ट ले जाएं ऐसा कुछ भी हो सकता है जिससे किआप जिसके घर जाएं वहां लोग खुश हो जिससे कि positivity आती है और जो खुशी उनके चेहरे पर खुशी होती है उसका reaction आप पर भी पड़ता है और आप की जिंदगी में खुशी आती है क्योंकि आपने सुना होगा कि जो हम देते हैं वही हमे मिलता है वापस ।

इसीलिए कहा जाता है कि जब भी घर वापस आये तो खाली हाथ न वापस आये कुछ न कुछ बच्चों और बड़ों के लिए भी लेकर आएं ।क्योंकि जब भी बच्चे खुश होते हैं तोयह उम्मीद करते हैं कि आप जल्दी आएं और उनके लिए गिफ्ट लेकर आएं जबकि बड़े बुजुर्ग आपके तरक्की के लिए मन ही मन आशीर्वाद देते हैं ।
ध्यान रखें, कभी भी खाली हाथ घर ना लौटें क्योंकि अधिकतर लोग आफिस या फैक्टरी से जब अपने घर लौटते हैं तो अपनी व्यस्तता के कारण बिना कुछ लिये खाली हाथ ही घर लौट आते हैं।
लेकिन आपने हमारे घर के वृद्ध लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि कभी भी शाम को खाली हाथ घर नहीं लौटना चाहिये।

क्योंकि हमारे शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि घर लौटते समय घर के बुजुर्गों या बच्चों के लिये कुछ न कुछ लेकर जाना चाहिये।

घर में कोई भी नई वस्तु आने पर बच्चे और बुजुर्ग ही सबसे ज्यादा खुश होते हैं। कहीं – कहीं इस परंपरा में घर लौटते वक्त बच्चों के लिये मिठाई लाने के बारे में बताया गया है।

बुजुर्गों के आर्शीवाद से घर में सुख समृद्धि बढ़ने लगती है और जिस घर में बच्चे और वृद्ध खुश रहते हैं, उस घर में लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।
अगर आपको देख कर लोग खुश होते हैं तो आपकी तरक्की को कोई भी नही रोक सकता है ।और यही आशीर्वाद कहलाता है ।

ऐसा माना जाता है कि रोज खाली हाथ घर लौटने पर धीरे धीरे उस घर में लक्ष्मी चली जाती है उस घर के सदस्यों में नकारात्मक या निराशा के भाव आने लगते हैं।

इसके विपरीत घर लौटते समय कुछ न कुछ लेकर आएं तो उससे घर में Positivity बनी रहती है।उस घर में लक्ष्मी का वास होता जाता है।

हर रोज घर में कुछ न कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना गया है। ऐसे घर में सुख, समृद्धि और धन हमेशा बढ़ता जाता है, घर में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती है।
हमेशा ऐसा कुछ करते रहना चाहिए कि घर मे हंसी खुशी और workplace पर Positivity बनी रहे ।

Share this story