1983 में Cricket World cup जीतने वाली टीम को मिलते थे एक दिन के 200 रुपये

1983 में Cricket World cup जीतने वाली टीम को मिलते थे एक दिन के 200 रुपये

Sports Desk -जिस क्रिकेट टीम Team India ने भारत मे इतिहास बदल दिया और भारत को पहली बार world cup जीतने का गौरव दिलाया था । उस क्रिकेट टीम को मात्र 200 रुपये एक दिन के मिलते थे इडिया टीवी के रजत शर्मा ने एक tweet में 1983 का pay slip को twitter पर साझा किया है ।

रजत शर्मा ने बताया है कि आज के दिन में cricketer को आज के दिन सबसे ज्यादा पैसे मिलते थे । आज के दिन में profressional क्रिकेट के द्वारा cricket सबसे ज्यादा कमाई का साधन बन हुआ है लेकिन पुराने समय ऐसा नही था ।

कपिल देव की जिस टीम ने वर्ल्ड कप जीता (1983 World Cup )था उसे 200 रुपये डेली अलावेन्स और 1500 रुपये मैच फीस मिली थी. इसकी पेमेंट स्लिप देखिये. और अब बड़े प्लेयर्स को BCCI से एक मैच के लिए 15 लाख और 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते है. ये बात अलग है कि दस महीने से विराट की टीम को एक पैसा नहीं मिला है. pic.twitter.com/XvhhxG68xU

— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) August 2, 2020

Share this story