वेब रेडियो के माध्यम से किन्नरों की शिक्षा, सम्मान, अधिकार और उनके आर्थिक ,सामाजिक,नैतिक पहलुओं पर होगी चर्चा

वेब रेडियो के माध्यम से किन्नरों की शिक्षा, सम्मान, अधिकार और उनके आर्थिक ,सामाजिक,नैतिक पहलुओं पर होगी चर्चा

उत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसजेंडर रेडियो जॉकी

Special News -ट्रांसजेंडर विषय आधारित उत्तर प्रदेश का पहला कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की पहली ट्रांसजेंडर रेडियो एंकर ऋचा सक्सेना ने प्रस्तुत किया । अपने नए अंदाज़ में ,नई आवाज़ के साथ एक नई पारी की शुरुआत करने वाली एंकर ऋचा सक्सेना ने बताया "कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज मे किन्नरों के प्रति सोच में परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहे हैं। रेडियो के माध्यम से हम लगातार किन्नरों की शिक्षा, सम्मान, अधिकार और उनके आर्थिक ,सामाजिक,नैतिक पहलुओं पर चर्चा करेंगे जिससे समाज के सभी लोग जागरूक होंगे ।

चूंकि रेडियो जंक्शन वेब रेडियो है तो इसके माध्यम से हम अपनी आवाज़ की गूंज पूरी दुनिया मे पहुंचाने में सफल होंगे ,और मेरे लिए खुशी की बात है कि उत्तर प्रदेश के इकलौते वेब रेडियो प्लेटफार्म पर उत्तर प्रदेश की पहली ट्रांसजेंडर आर जे बनकर खुशी महसूस कर रही हूं मेरी उस खुशी के पीछे रेडियो जंक्शन की टीम के लोगों की मेहनत और प्यार है जो यादगार रहेगा।" रेडियो जंक्शन की शुरुआत आकाशवाणी की कैजुअल एंकर ने शालिनी सिंह ने की है जिनकी आवाज़ और प्रस्तुति हर उस मंच को ख़ास बना देती है जहां उनकी उपस्थिति होती है।

रेडियो जंक्शन ट्रांसजेंडर को समर्पित रेडियो प्लेटफार्म है जहां ट्रांसजेंडर के अलावा सभी वर्ग के लिए विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति लोगों को लुभा रही है। ट्रांसजेंडर के इस विशेष कार्यक्रम "ट्रांसफ़ॉर्मेशन- एक नई पहल" को पूरे देश से तमाम लोगों का प्यार मिला विशेष रूप से बुन्देलखण्ड की धरती से गीतिका वेदिका, बॉलीवुड से राहुल सेठ और सुजीत अस्थाना, चंडीगढ़ से किन्नर गुरु काजल मंगलामुखी, लखनऊ से साहित्यकार महेंद्र भीष्म , दिल्ली से नौ सेना के पूर्व संगीतकार कौशल श्रीवास्तव के अलावा रेडियो जॉकी सत्या, आकांशा द्विवेदी, पायल सिंह के सहयोग और विश्वास से इस नई सोच का आगाज़ हो सका। ये कार्यक्रम हर रविवार सुबह 11:15 बजे प्रसारित होगा ।
जिसका पुनःप्रसारण सोमवार को 11:15 बजे किया जाएगा।
गीतिका वेदिका द्वारा लिखा गया गीत "अधूरी देह क्यों मुझको बनाया" किन्नर समाज के दर्द को बयां करता है तो वहीं बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर/सिंगर का तैयार किया गीत " आओ चलें साथी हम बनें" किन्नर समाज को साथ लेकर चलने का खूबसूरत /सकारात्मक संदेश लिए हुए है। इस ऐतिहासिक क़दम में सबके स्नेह और सहयोग के साथ किन्नर सन्तानों के लिए निश्चित रूप से कल्याणकारी होगा।
रेडियो जंक्शन- नो मोर टेंशन सुनने के लिए प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड कर सकते हैं या वेबसाइट पर radiojunction.in पर सुन सकते है।

Share this story