आयुष्मान योजना के तहत तैयार हो रहे मास्टर योग ट्रेनर ,wellness Center पर होंगे तैनात

आयुष्मान योजना के तहत तैयार हो रहे मास्टर योग ट्रेनर ,wellness Center पर होंगे तैनात

National News Desk -Ministry Of Ayush द्वारा योग को बढ़ावा देने के लिए लोगों को virtual training दी जा रही है | Morarji Desai National Institute of Yoga के तत्वाधान में ३ दिन के इस training में लोगों को virtual ट्रेनिंग योगा के जानकार मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया आएगा जिसे 20 अगस्त तक चलाया जाएगा जिसे मिनिस्ट्री द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक कर के भाग लिया जा सकेगा | ट्रेनिंग आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat)के तहत दिया जाएगा |



अभी तक इस virtual training में 350 से ज्यादा लोगों के भाग लेने की सम्भावना है | जो सभी राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों से भी हैं | सबसे बड़ी बात यह है जिन प्रोफ्रेशनल्स को ट्रेनिंग दी जा रही है उन्हें आयुष्मान भारत के तहत चलाये जा रहे wellness center पर तैनात कर दिया जाएगा | इस लिंक पर क्लिक कर कार्यक्रम को देखा व भाग लिया जा सकता है Virtual Yoga ट्रेनिंग



Share this story