पेंशन के पैसों से बदल रही है गरीबों की जिंदगी ,प्रयास संस्था ने लिया बाद संकल्प

पेंशन के पैसों से बदल रही है गरीबों की जिंदगी ,प्रयास संस्था ने लिया बाद संकल्प

National News -जहां चाह होती है वहां राह होती है औऱ यही हुआ हिमाचल के कुल्लु में जहां एक गैर सरकारी संस्था प्रयास ने कई गरीबों की जिंदगी बदल दी सबसे बड़ी बात है कि इस संस्था के साथ में कई सारे पेंशनर जुड़े हुए हैं जिनको अपने जीवन यापन के लिए पेंशन मिलता है और ऐसे मौके पर भी उसी पेंशन में से कुछ हिस्सा वह ऐसे लोगों के लिए खर्च करते हैं जो काफी गरीब है या अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर सकते ऐसे लोगों के साथ में प्रयास संस्था खड़ी है और कुल्लू जिले में काफी अच्छा काम कर रही है यह सिलसिला शुरू हुआ वर्ष 2008 से और उसके बाद से लगातार लोगों की मदद इस संस्था के द्वारा की जा रही है।

प्रयास संस्था द्वारा गरीब बच्चों के यहां भोजन और कपड़ों की व्यवस्था उनके पढ़ने की व्यवस्था की जा रही है वहीं साथ ही पशुओं का चारा और गरीब लोगों के बीमारी का इलाज और कई सारी सुविधाएं जो राशन भी दिया जा रहा है।

Share this story