फर्जी मुकदमे में इस तरह साबित करें अपनी बेगुनाही

फर्जी मुकदमे में इस तरह साबित करें अपनी बेगुनाही

legal Awareness

Law and awarenesses Desk -फर्जी तरह से मुक़दमा होने के बावजूद बेगुनाह लोग सालों साल कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते रहते हैं और कई साल बाद जब उनका काफी कुछ नुकसान हो चुका होता है तो वह कई बार बरी भी हो जाते हैं लेकिन उनके विरुद्ध फर्जी मुकदमा कराने वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं होती ।
यही नहीं कुछ भ्रष्ट पुलिस वालों और फर्जी मुकदमा कराने वाले के बीच में एक Nexus होता है वह लोगों को परेशान करने के लिए फर्जी मुकदमे भी कराते हैं और कई बार बेगुनाह और बिना किसी आधार के होने के बावजूद इसमें चार्जशीट भी लग जाती है ।
अब सवाल यह उठता है कि ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कराने के लिए क्या किया जाए उसका सीधा सा सलूशन कोर्ट से ही है और कोर्ट में अगर किसी के विरुद्ध फर्जी तरीके से पुलिस में गलत तथ्यों के आधार पर या परेशान करने के उद्देश्य से फर्जी चार्जशीट लगा दी है तो उस चार्जशीट को निरस्त कराने के लिए धारा 227 और धारा 239 सीआरपीसी के तहत कोर्ट में एप्लीकेशन देकर उस मुकदमे को खत्म कराया जा सकता है बशर्ते आरोपी के पास पर्याप्त आधार हो ।
हालांकि यह इतना आसान नहीं होता है लेकिन इसकी व्यापक तैयारी करनी होगी और बहुत ही मजबूती के साथ आरोपी को अगर वह प्रूफ कर पाता है कि उसके विरुद्ध मुकदमा नहीं सही है और गलत तथ्यों के आधार पर कराया गया है तो उसको कोर्ट डिस्चार्ज यानी की बरी भी कर सकती है।
अब दूसरा सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह उठता है जिन लोगों ने फर्जी मुकदमा कराया और जिन पुलिसवालों ने फर्जी तरीके से 4 सीट भेजी उनके विरुद्ध क्या कार्रवाई की है अब उस पर उनको उठाना होगा जिंदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध आरोप लगाकर मुकदमा कायम कराया गया है ऐसे में उसी कोर्ट में उन लोगों को उन आरोपों को जवाब देते हुए और यह साबित करते हैं कि यह सारे आरोप गलत हैं फर्जी तरीके से कायम कराए गए मुकदमे के आरोप में वादी मुकदमा के विरुद्ध उल्टा मुकदमा कायम कराया जा सकता है ।
इसमें सीआरपीसी में प्रावधान दिए गए हैं ऐसा करके आप जहां अपनी बेगुनाही साबित कर सकते हैं वहीं फर्जी तरीके से मुकदमा कायम कराने वाले और उनके साथ साजिश रच कर सत्य कार्य करने के उद्देश्य से किए गए कार्य में लिप्त पुलिस कर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाई कराई जा सकती है।

Share this story