क्यों फेल हो जाती हैं सरकारें फ्री app बनवा दिया, अब internet ग्रामीण क्षेत्रों में कहां से लाये

क्यों फेल हो जाती हैं सरकारें फ्री app बनवा दिया, अब internet ग्रामीण क्षेत्रों में कहां से लाये

National News Desk -Online education classes शुरू कर के इंडिया में corona pandamic situation में

बच्चों को स्कूली शिक्षा देने का प्रयास किया गया और सरकार के द्वारा पिछले 6 माह में काफी सारे प्रयास किए गए और टीवी के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का प्रयास किया गया शहरों में तो यह प्रयास काफी हद तक सफल रहा लेकिन कुछ ऐसी भी दिक्कतें आ रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर बिजली नहीं है और इंटरनेट की सुविधा नहीं है.

वहां सरकारी व्यवस्था पूरी तरीके से फेल होती नजर आ रही है अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश में भी बच्चों को बेसिक एजुकेशन से लेकर माध्यमिक तक दीक्षा एप के तहत एजुकेशन देने का प्रयास किया गया जब बच्चे स्कूल नहीं आ सकते तब ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बच्चों के लिए ऐप के जरिए और टीवी के जरिए एजुकेशन देने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश जैसे पिछड़े स्टेट में जहां गरीबी इस स्तर पर है कि सरकार के द्वारा बच्चों को फ्री एजुकेशन दिए जाने के बाद भी किस तरीके से उनको ऐप की अगर बात करें तो उनके पास में फोन भी नहीं होते इस फोन से वह पढ़ाई कर सके .

अब सरकार का पूरा प्रयास यह होना चाहिए कि फ्री में इंटरनेट की सुविधा बच्चों के लिए दी जाए और जो पूरे देश में नेटवर्क इंटरनेट का खड़ा है उसको बच्चों के लिए फ्री किया जाए या तुम उसको सस्ता किया जाए और गरीब बच्चों के लिए तो फ्री ही किया जाना चाहिए कि वह फोन भी नहीं कर सकते इंटरनेट नहीं कर सकते सरकार के द्वारा राइट टू एजुकेशन के तहत फ्री एजुकेशन दिया जा रहा है उसके बाद भी तो होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है शिक्षक की बुनियादी जरूरत है इसके लिए सरकार को और भी प्रयास करने होंगे साथ ही जो सक्षम लोग हैं उनको भी प्रयास करने होंगे गैर सरकारी संगठन एनजीओ उसको भी आगे आना होगा तभी देश में शिक्षा की स्थिति सुधर सकती है

Share this story