यूपी में बलरामपुर में फिर दरिंदगी ,पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

यूपी में बलरामपुर में फिर दरिंदगी ,पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

State Crime News -(वैभव त्रिपाठी )यूपी में हाथरस का मामला अभी थमा नहीं था कि बलरामपुर जिले के थाना गैसड़ी अंतर्गत एक 22 वर्षीय दलित लड़की के साथ गैंगरेप के बाद मौत की घटना हो गई लड़की की माँ का आरोप है कि उसकी लड़की विमला विक्रम कालेज में एडमिशन कराकर लौट रही थी उसे रास्ते में कुछ लोगों ने जबर्दस्ती गाड़ी में बैठा लिया और उसे कोई इंजेक्शन लगा दिया फिर उसे एक रूम में ले गए उसके साथ रेप किया उसका कमर और पैर तोड़ दिया वो अपंग हो गई थी उसे एक रिक्शा में बिठा कर घर भेज दिए उसके पेट मे बहुत दर्द और जलन हो रहा था उसे अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे मौत हो गई

वही इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजन के तहरीर पर दो नामजद आरोपीयो को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है
लड़की एक प्राइवेट जॉब भी करती थी.

यूपी के बलरामपुर जिले में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की नीति मिथ्या साबित हो रही है। यहाँ शिक्षा की अलख जगाने बेटियां जब घर से बाहर निकलती है तो उन्हें हैवानियत का शिकार होना पड़ता है। मामला सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दूसरा घर कहे जाने वाले बलरामपुर जिले के गैंसड़ी थाना क्षेत्र का है। जहाँ कॉलेज में दाखिला करवाने गई अनुसूचित जाति की छात्रा के साथ गैंग रेप किया गया फिर उसे इंजेक्शन लगा कर घर भेज दिया गया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया।

कोतवाल गैंसड़ी क्षेत्र के ग्राम मझौली निवासी अनुसूचित जाती की 22 वर्षीय छात्रा विमला विक्रम कॉलेज में दाखिला लेने के लिए घर से निकलती है। घर वापसी में देर होने पर परिजनों ने कई बार फोन मिलाया लेकिन बात नही हो सकी। देर शाम बेटी विछिप्त हालत में घर पहुँचती है। बेटी की ऐसी हालत देखकर परिजनों का हाथ पाँव फूल जाते है। छात्रा के हाथ में विगो लगा होता है। घर पहुँच कर बेटी माँ से पेट में जलन होने की बात कहती है। हालत गंभीर देख कर परिजन उसे इलाज के लिए ले जाते है, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही पीड़िता दम तोड़ देती है। पीड़िता का आरोप है की उसकी बेटी को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुराचार किया गया है। छात्रा की माँ बताती है की जब बेटी घर पहुँची तो वह चलने की स्थिति में नही थी। उन्होंने कहा की पोल खुलने के डर से हैवानो ने जहर की इंजेक्शन देकर बेटी को मार दिया।

सामूहिक दुराचार की सूचना मिलते ही पुलिस सख़्ते में आ जाती है। मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारियो ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया की पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हाथरस की तरह बलरामपुर की बेटी का पुलिस बल की मौजूदगी में देर रात को अंतिम संस्कार किया गया। वही देर रात में बसपा नेत्री जेबा रिजवान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। जेबा ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने और हर संभव सहायता करने का विश्वास दिलाया। इस दौरान जेबा रिजवान ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की संतान का दर्द वही समझ सकता है जिनकी संताने होती है।

Share this story