बलरामपुर ,बुलंदशहर में क्यों लकवा मार जाता है Political Parties को

बलरामपुर ,बुलंदशहर में क्यों लकवा मार जाता है Political Parties को

Rape Murder Case विरोध में क्यों selective हो जाती है Media और Political Parties

National News Desk -मीडिया और राजनीतिक पार्टियों मैं सिलेक्टिव एप्रोच अपनाया जा रहा है जहां हाथरस की घटना को लेकर पूरा हंगामा मचा हुआ है वहीं अन्य जगहों पर इसमें खासकर बलरामपुर की घटना को ना ही मीडिया ने और ना ही किसी भी पॉलीटिकल पार्टी देंे उस तरीके से उठाया जिससे संवेदना जाहिर होती इसमें सारे दोषी हैं जहां एक तरफ दलित वर्ग से संबंध रखने वाले मामलों में मीडिया भी पूरी ताकत लगा देती है वही जितने भी दल हैं वह भी उन्हीं मामलों को उठाते जैसा कि बलरामपुर के केस में देखा गया वहां आरोपी मुस्लिम होने के वजह से किसी भी पार्टी ने इस मामले का विरोध नहीं किया यहां तक की कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में भी हाथरस की घटना को ही प्रमुखता से उठाया जा रहा है जबकि जहां भी मुस्लिम आरोपी हैं वहां जैसे कि बलरामपुर और बुलंदशहर वहां पर इनकी आवाज डाब जाती है ।


क्या विरोध में भी सेलेक्टिव aporoch अपनाया जा रहा है ।
अब सवाल यह उठता है कि बेटियों की लड़ाई लड़ने वाले लोग भी वहीं विरोध करेंगे जहां उन्हें अपने वोट बैंक की चिंता है ।

Share this story