दुनिया का सबसे ज्यादा Download किया जाने वाला App बना Arogya Setu

दुनिया का सबसे ज्यादा Download किया जाने वाला App बना Arogya Setu

National News Desk -आरोग्य सेतु app (Arogy Setu App) दौरान आरोग्य सेतु भारत सरकार द्वारा सभी को डाउनलोड करने के लिए कहा गया था इसमें अब इसकी संख्या 16 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है और यह दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाना वाला ऐप है.

दूसरा यह भी बताया जा रहा है कि इतने कम समय में कोई भी ऐसा ऐप नहीं रहा जिसके डाउनलोडिंग इतनी ज्यादा रही हो आरोग्य सेतु एप को भारत सरकार के द्वारा एडवाइजरी जारी करके कहा गया था कि सारे लोग इसको डाउनलोड करें जिससे उनके आसपास अगर को भीड़ से संक्रमित कोई व्यक्ति है तो इसका ऐप के जरिए उनको पता चल जाएगा यही नहीं जितने भी मॉल या कहीं भी किसी ऑफिस में जाने से पहले भी यह पूछा जाने लगा कि आपके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड है कि नहीं .

उसके बाद ही इंट्री दी जाने लगी यहां तक कि जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट हैं उनमें भी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होने के बाद ही इनकी दी जाने लगी इसका असर यह हुआ कि लोग आ गए हैं और कौन से संक्रमित व्यक्ति (Covid19 Positive)अगर आसपास है तो इस बात की जानकारी दो होने लगी और उससे अपना बचाव करने लगे इसका सबसे बड़ा कारण यह रहा कि इतने कम समय में भारत में 16 करोड़ से भी ज्यादा आरोग्य सेतु एप को उनके द्वारा डाउनलोड किया गया।

Share this story