घर से बाहर हर समय CCTV की निगरानी में रहेंगे आप ,Google Artificial Intelligence से जुड़ेगा System

घर से बाहर हर समय CCTV की निगरानी में रहेंगे आप ,Google Artificial Intelligence से जुड़ेगा System

National NewsDesk -CCTV निगरानी अब केवल कैमरे से देखने के लिए नहीं होगा यहां तक कि अगर आप रोड पर निकल रहे हैं तो सीसीटीवी कैमरा आपको देख रहा होगा कि क्या आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं दूसरा आपने Gloves लगा रखा है मास्क Mask लगा रखा है कि नहीं .

यहां तक की जिस तरीके से बात कर रहे हैं ऑडियो सैंपल (Audio Sample)से सीसीटीवी (CCTV)यह भी जाने का कि कौन सा व्यक्ति बोल रहा है यहां यह माना जा सकता है अगर आप घर से बाहर है तो टोटल आप service में हैं और ट्रैफिक सिस्टम से लेकर सिक्योरिटी और अन्य माध्यम में सीसीटीवी आपकी निगरानी करता रहेगा।

स्टॉके टेक्नोलॉजी के फाउंडर अतुल राय का कहना है कि सिक्योरिटी के क्षेत्र में एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करते हुए गूगल (Google artificial Intelligence) के जरिए सारी सुरक्षा व्यवस्था ट्रैफिक व्यवस्था (Security AndTraffic System monitoring by Google AI) और अन्य माध्यमों पर नजर रखी जा सकती है और यह प्रयोग कई सारे राज्य में पुलिस के साथ में मिलकर प्रयोग किया जा रहा है और उसका कारण यह रहा कि अभी तक 3000 से ज्यादा क्रिमिनल्स के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

Share this story