Google Play Store की धौंस का Paytm का करारा जवाब ,खुद का किया Playstore launch

Google Play Store की धौंस का Paytm का करारा जवाब ,खुद का किया Playstore launch

गूगल के साथ हुए विवाद के बाद पेटीएम ने अपना ऐप स्टोर mini app किया लांच

Bussiness Desk -गूगल (Google)के साथ हुए विवाद के बाद डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने अपना एप्प स्टोर लांच कर दिया है, इसका नाम paytm ने mini app स्टोर रखा है पेटीएम का मिनी एप स्टोर (Paytm Mini App)भी गूगल प्ले-स्टोर(Google Play Store) जैसे किसी एप स्टोर की तरह ही है जहाँ एप्स पब्लिश होंगे जिनका इंटरफेस मोबाइल एप की तरह ही होगा। पेटीएम मिनी एप स्टोर पर डेवलपर्स पेटीएम पेमेंट बैंक, पेटीएम वॉलेट, (Paytm wallet)नेट-बैंकिंग, यूपीआई और कार्ड्स से पेमेंट ले सकेंगे। पेटीएम के मुताबिक ,इस प्लेटफार्म पर डेवलपर्स से एप या कंटेंट बिक्री के लिए कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे। वही गूगल प्ले स्टोर पर अगर कोई डेवलपर प्ले-स्टोर से कोई एप या कंटेंट बेचता है तो उसे 30 % गूगल का देना पड़ता है। paytm को उम्मीद है कि mini app store भारतीय developers के लिए फायदेमंद साबित होगा।

बता दें कि कुछ दिन पहले गूगल प्ले स्टोर से कुछ समय के लिए हटाए जाने के बाद पेटीएम ने गूगल की नीति पर नाराजगी जाहिर की थी और इनके भेदभावपूर्ण होने की बात कही थी। मिनी ऐप्स कस्टमबिल्ट मोबाइल वेबसाइट होते हैं, जो यूजर्स को बिना डाउनलोड किए ऐप जैसा एक्सपीरियंस देते हैं। इससे डेटा और फोन मैमोरी बचते हैं। पेटीएम ने कहा कि हम बिना किसी चार्ज के अपने ऐप में इन मिनी ऐप्स की लिस्टिंग व डिस्ट्रीब्यूशन उपलब्ध करा रहे हैं।

Courtesy money controle

Share this story