इस्राइल-हमास के बीच संघर्ष में अभी तक 3900 लोगो की मौत हुई
युद्ध अपराध करने के लिए हमास किस हद तक जाने को तैयार है, यह बाहरी अंतरिक्ष से भी दिखाई देता है।
nullThe lengths Hamas is willing to go in order to commit war crimes are visible even from outer space. pic.twitter.com/7c3oLeUeVQ
— Israel Defense Forces (@IDF) October 16, 2023
Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए
हमास और इस्राइल के संघर्ष में अभी तक कई हजारों लोगों की जान जा चुकी है। स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। इस्राइल दावा कर रहा है कि हमास ने कई लोगों को बंधक बना लिया है। ऐसे में, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने हमास से बिना किसी शर्त के बंधकों को तत्काल रिहा करने को कहा है |
Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए
हमले की वजह से इस्राइल में अब तक 1400 लोगों की जान जा चुकी है। दूसरी तरफ इस्राइल की तरफ से गाजा पट्टी पर किए गए पलटवार में मौतों का आंकड़ा अब 2500 के करीब पहुंच चुका है। यह स्थिति तब है, जब इस्राइल की ओर से गाजा पर सिर्फ हवाई हमले किए गए हैं। बताया गया है कि इस्राइली सेना जल्द ही गाजा पर समुद्र और जमीनी मार्ग से भी हमला कर सकती है।
Chief of the General Staff LTG Herzi Halevi joins his combat soldiers in the south.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 15, 2023
It is our responsibility to defend the people of Israel in this war against Hamas. pic.twitter.com/QNppcmOJKJ