Ev Subsidy In Up 2024 :हर महीना उछलै पेटरोल, डीजल का भी बढ़ गया मोल
Subsidy On Electric Vehicle In Up : पीपली लाइव के 'महंगाई डायन खाए जात है' गाने की ये लाइन आज के दौर में बिल्कुल फिट बैठती है. अरे भाई, पेट्रोल और डीजल के दाम तो ऐसे आसमान छू रहे हैं, जिसकी कोई हद ही नहीं. कुछ साल पहले मेरे कंजूस (कंजूस शब्द को आहिस्ता से बोलें) एडिटर-इन-चीफ सर ने बहुत रो-रोकर बहुत बड़ा दिल करके जैसे-तैसे पेट्रोल कार खरीदी थी, फिर महंगाई को देखते हुए बाद में उन्होंने डीज़ल कार खरीद ली. लेकिन समय के साथ डीज़ल भी काफी महंगा हो गया. ऐसे में उन्होंने पिछले साल एक इलेक्ट्रिक कार खरीद ली... जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने इलेक्ट्रिक कार क्यों ली तो उन्होंने बताया कि पेट्रोल या डीज़ल कार के कंपैरिजन में इलेक्ट्रिक व्हीकल किफायती होती है और दूसरी खास बात ये कि इससे पॉल्यूशन भी कम होता है. और मेरा यकीन मानिए जब से उन्होंने इलेक्ट्रिक कार ली है, तब से वो अब पुरसुकून हैं.
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में भारत में 90 हज़ार से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बिकीं
वैसे मेरे एडिटर-इन-चीफ साहब अकेले नहीं हैं, जिन्होंने पिछले साल इलेक्ट्रिक कार खरीदने का फैसला लिया. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में भारत में 90 हज़ार से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बिकीं. वहीं, इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर में करीब 47 हजार इलेक्ट्रिक कारें ही बिकी थीं. यानी एक साल में इनकी बिक्री 90 फीसदी बढ़ गई. 2023 में टाटा मोटर्स ने सबसे ज्यादा 64 हजार इलेक्ट्रिक कारें बेचीं. इसके बाद एमजी मोटर ने 11 हजार और महिंद्रा ने छह हजार ई-कारें बेचीं.चीनी कंपनी बीवाईडी की भी 1,700 से ज्यादा ई-कारें बिक ही गईं. और सेम यही हाल टू व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का भी है. यही वजह है कि अब सड़कों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का ही बोलबाला है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों को सब्सिडी दी जाएगी
अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. आपको पता ही होगा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऐलान किया था कि इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों को सब्सिडी दी जाएगी. पहले ये सब्सिडी सिर्फ कुछ ही वक्त के लिए वैलिड थी लेकिन अब योगी सरकार ने इस वैलिडिटी को एक लंबे समय तक के लिए बढ़ा दिया है.
उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के अच्छे दिन अब साल 2027 तक रहेंगे.योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर छूट को अक्टूबर 2027 तक बढ़ा दिया है. सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को 5,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, जबकि 4-पहिया वाहन 1 लाख रुपये के इंसेंटिव पा सकेंगे.
सरकार ने दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले कस्टमर्स को सब्सिडी देने का system है, ताकि इसे खरीदने के प्रति लोगों का रुझान बढ़ सके. आपको बता दें कि सरकार ने दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है... इन वाहनों की खरीद पर प्रति वाहन 5,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. सब्सिडी का फायदा 100 करोड़ रुपये की रकम खत्म होने तक ही मिलेगा, यानी ज्यादा से ज्यादा 20 लाख दोपहिया वाहनों पर ही सब्सिडी मिलेगी. इसी तरह चार पहिया वाहनों के लिए 250 करोड़ रुपये का Provision है.
Electric Vehicles के खरीदार सब्सिडी पाने के लिए तेजी से अप्लाई कर रहे हैं. परिवहन विभाग के पोर्टल पर अब तक करीब एक हजार आवेदन हो चुके हैं... हां आपको ये बात याद रखने की जरूरत है कि सब्सिडी सिर्फ उन्हीं Vehicle owners को मिलेगी जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे.
इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर सब्सिडी की Facility देने के लिए उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन क्रय सब्सिडी पोर्टल विकसित है, जिसका लिंक आपको इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगा...
Purchase Subsidy केवल एक ही टू व्हीलर, फोर व्हीलर, ई-बस या ई-गुड्स कैरियर खरीदने पर दी जाएगी