स्पाइसजेट एयरलाइन ने बोइंग 737 मैक्स विमान पर उड़ान सेवाएं फिर से शुरू की

नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। स्पाइसजेट एयरलाइन ने मंगलवार को बोइंग 737 मैक्स विमान पर उड़ान सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं।
 
नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। स्पाइसजेट एयरलाइन ने मंगलवार को बोइंग 737 मैक्स विमान पर उड़ान सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं।

बता दें, इस विमान को लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद वापस रनवे पर उतारा गया है।

विमान को यूरोपीय मानकों का उपयोग करके विमानन नियामक डीजीसीए द्वारा दोबारा प्रमाणित किया गया है।

स्पाइसजेट देश में 737 मैक्स का एकमात्र ऑपरेटर है।

फिलहाल एयरलाइन के बेड़े में इसके 13 विमान हैं।

इससे पहले इन्होंने 2017 में बोइंग के साथ 205 विमानों के लिए 22 अरब डॉलर का समझौता किया था।

एयरलाइन इन विमानों को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों मार्गों पर तैनात करेगी।

--आईएएनएस

एचके/आरजेएस