भीषण ठंड के दृष्टिगत बाल बंदियों को अच्छे रजाई-गद्दा दिये जाये:-राजकुमार सिंह

In view of the severe cold, child prisoners should be given good quilts and mattresses: Rajkumar Singh
 
हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना) जिला जज राजकुमार सिंह ने आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के साथ रद्वेपुरवा स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया तथा बाल बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान  जिला जज ने सम्प्रेक्षण गृह के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भीषण ठंड के दृष्टिगत सभी बाल बंदियों को अच्छे रजाई-गद्दा दिये जाये और समय पर गुणवत्ता परक मीनू के अनुसार नास्ता एवं भोजन उपलब्ध करायें और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा सम्प्रेक्षण गृह के साथ भोजनालय में विशेष सफाई व्यवस्था रखें और बच्चों को शरीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बालीबाल, बैट मिन्टन, कैरम आदि खेल करायें तथा कौशल विकास मिशन के तहत सिंलाई, कढ़ाई, मैकैनिक आदि का प्रशिक्षण दिलायें। निरीक्षण के समय सचिव विधिक प्राधिकरण, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधीक्षक सर्वेश कुमार श्रीवास्तव तथा जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहें।