साइबर थ्रेट्स एंड न्यू चैलेंजेज फार इंश्योरेंस" विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न

Program on “Cyber ​​Threats and New Challenges for Insurance” concluded
 
लखनऊ। पिछले पैंतालीस वर्षों से वरिष्ठजनों के लिए सेवारत एवं समर्पित संस्था हेल्पेज इंडिया एवं  लखनऊ बीमा संस्थान के  राष्ट्रीय  सेमिनार में दिनांक 3 फरवरी 2024 को साइबर थ्रेट्स एंड न्यू चैलेंजेज फार इंश्योरेंस" विषय पर कार्यक्रम का आयोजन होटल मैपिल लीफ, हज़रतगंज, में किया गया।


जिसमें लगभग 100 प्रतिभागियों  ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।इस अवसर  पर विशेष वक्ता भारतीय जीवन बीमा निगम, मुम्बई के ईडी पंकज गोपाल,नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी कोलकाता की महाप्रबंधक सुश्री कस्तूरी सेन गुप्ता , HelpAge  इंडिया की समन्वयक सुश्री रश्मि मिश्रा एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो.विभूति राय थे। साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित संगोष्ठी की शुरुआत पंडित नारायण पाठक की सरस्वती वंदना से हुई। लखनऊ बीमा संस्थान के अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा आये हुए अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर विशेष रूप से नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी के उप महाप्रबंधक चन्द्र शेखर शर्मा, युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी के उप महाप्रबंधक प्रेम सागर बारला, क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कपूर ओरिएंटल इंश्योरेंस कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार भारतीय बीमा संस्थान मुंबई के काउंसिल मेंबर यू.पी.सिंह ऊषा दीप एकेडमी  के चैयरमैन ए.पी.श्रीवास्तव,सहित सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में लखनऊ बीमा संस्थान के सचिव अजय डोभाल ने सेमिनार की सफलता के लिए  वक्ताओं,उपस्थित सभी लोगों एवं भारतीय बीमा संस्थान मुंबई को धन्यवाद ज्ञापित किया।

01 दिसम्बर 2022 से प्रारंभ हुए HelpAge  के इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश भर में अब तक कुल 82 सत्र आयोजित हो चुके हैं जिनमें 3000 सामान्य एवं वरिष्ठजनों को डिजिटल सेफ्टी ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जा चुकी है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम हेतु HelpAge इंडिया के प्रोजेक्ट सुरक्षित की समन्वयक रश्मि मिश्रा की अगुआई में समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय के युवाओं ने विभिन्न डिजिटल सुरक्षा के विषयों पर महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ  देकर लोगों को जागरूक किया।