“मिस पायनियर “तथा “मिस्टर पायनियर “ के लिए क्रमशः शांभवी शुक्ला तथा आर्य त्रिपाठी का चयन किया गया

Shambhavi Shukla and Arya Tripathi were selected for “Miss Pioneer” and “Mr. Pioneer” respectively.
 
लखनऊ। कक्षा 12वीं के लिए एक विदाई समारोह ( फेयरवेल पार्टी) का आयोजन पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज के श्री पूरन सिंह मेमोरियल प्रेक्षाग्रह में किया गया जो 2023-24 के कक्षा 12 के विद्यार्थियों को विदा करने तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना करते हुए किया गया।

सभी छात्र-छात्राओं ने धमाकेदार संगीत पर जोरदार नृत्य किया और सबसे आशीर्वाद लिया

विद्यालय की हेड गर्ल शांभवी शुक्ला ने विद्यालय की प्रधानाचार्य शर्मिला सिंह तथा अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति उनके मार्गदर्शन तथा सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रबंधक ब्रजेंद्र सिंह ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व और प्रतिभा को दिखाने के सुझाव दिए तथा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ इसके पश्चात कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स के मनोरंजन के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया तथा उत्साह वर्धन नृत्य भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य शर्मिला सिंह ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने तथा कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित किया ।

कार्यक्रम में छात्रों की प्रतिभा और कुशलता के आधार पर उन्हें विभिन्न श्रेणियां के अंतर्गत चुना गया तथा उन्हें पुरस्कार भी दिए गए तथा विभिन्न खिताब भी दिए गए। मिस ब्यूटीफुल हेयर स्वेजल यादव, ब्यूटी विद ब्रेन साक्षी सिंह, बेस्ट ओरेटर स्नेहा गुप्ता, मोस्ट कॉन्फिडेंट अनूप कुमार, वेल ड्रेस कृष्ण मोहन पांडे, “मिस पायनियर “तथा “मिस्टर पायनियर “ के लिए क्रमशः शांभवी शुक्ला तथा आर्य त्रिपाठी का चयन किया गया।
अंत में सभी छात्र-छात्राओं ने धमाकेदार संगीत पर जोरदार नृत्य किया और सबसे आशीर्वाद लिया।

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय