Movie Release in December 2024 : दिसंबर में रिलीज़ होंगी ये दमदार फिल्में
Welcome To The Jungle 2024
Pushpa 2 Movie Release Date
Chhava Movie Release Date
Movie Release in December 2024 : साल 2024 में अब तक कई सारी फिल्मों ने बड़े परदे पर दस्तक देकर लोगों से खूब तारीफें बटोरी। वहीँ अब बॉक्स ऑफिस पर दिसंबर के महीने में भी बॉक्स ऑफिस पर कई सारी मूवीज रिलीज होने वाली हैं। तो हम कह सकते हैं की मूवी लवर्स के लिए दिसंबर का महीना काफी एंटरटेनमेंट का होने वाला है. क्योंकि इस महीने में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से लेकर विक्की कौशल की ‘छावा’ तक थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. तो चलिए आज की इस खास रिपोर्ट में हम दिसंबर में रिलीज़ होने मूवीज, उनकी स्टोरी और उसकी स्टारकास्ट पर बात करते हैं.
दिसंबर की ये फिल्में करेंगी आपको इंटरटेन
तो इस साल दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर कई सारी दमदार और धासू फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों के जरिये बड़े पर्दे पर एंटरटेन का डबल डोज fans का मन बहलाने वाला है। और इस महीने, ऑडियंस को एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर स्टोरीज देखने को मिलेगी। तो चलिए अब आपको ज्यादा वेट न कराते हुए उन फिल्मों के बारे में बताते हैं.
1. पुष्पा 2
और इस लिस्ट में पहली फिल्म है पुष्पा 2, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मूवी पुष्पा 2 fans को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। ये फिल्म 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। वहीँ फिल्म को पोस्टर और गाने पहले ही fans को exicted कर चुके हैं वहीँ अब 17 नवंबर को बिहार के पटना में रिलीज़ हुए इसके ट्रेलर ने लोगों का क्रेज और बढ़ा दिया है.
2. छावा
वहीँ शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म 'छावा' भी दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। छावा के जरिए विक्की कौशल fans के बीच बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। संभाजी महाराज का रोल निभाते हुए विक्की कौशल एक बहादुर सैनिक की तरह फाइट करते नजर आएंगे. वहीँ खून से लथपथ विक्की को दुश्मनों पर वार करता देख एक बार को आपकी आंखें फटी रह जाएंगी. और एक्शन की तरह विक्की का लुक भी दमदार है. आपने विक्की को इससे पहले कभी ऐसे अवतार में देखा नहीं होगा. बता दें की फिल्म 6 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेरने वाली है।
3. वेलकम टू जंगल
इसके बाद है वेलकम टू जंगल, और ये फिल्म 20 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस अपने एंटरटेनमेंट के लिए मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। और इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी और मीका सिंह जैसे कई स्टार शामिल हैं. और इतने स्टार्स को एकसाथ देखने के लिए फैंस का इन्तजार भी बढ़ता जा रहा है.
4. बेबी जॉन
वहीँ वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' भी काफी चर्चा में है। इस फिल्म को साल 2024 का सबसे बड़ा एक्शन एंटरटेनर बताया जा रहा है। आपको बता दें की फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें वरुण धवन एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को पहले VD18 यानी वरुण की 18वीं फिल्म के नाम से प्रमोट किया जा रहा था। वैसे फिल्म की चर्चा की सबसे बड़ी वजह ये भी है कि इसे 'जवान' के डायरेक्टर एटली प्रोड्यूस और प्रजेंट कर रहे हैं। जाहिर तौर पर ऐसे में फिल्म से उम्मीदें बढ़ जाती हैं। वरुण धवन की फिल्म 'बेबी बॉन' 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में वरुण धवन के साथ वामिका गब्बी, सान्या मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ, भी नजर आने वाले हैं।
5. वनवास
और इस लिस्ट में लास्ट फिल्म है वनवास। इस मूवी की कहानी बेहद ही दिलचस्प होने वाली है, जो एक टाइमलेस थीम पर रोशनी डालेगी। ये दिखाएगी की कैसे फर्ज, सम्मान, और अपने कर्म के परिणाम जिंदगी को आकार देते हैं। वहीँ सामने आए पोस्टर में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा नशे की हालत में झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। अनिल शर्मा के बेटे के हाथ में शराब की बोतल है तो दिग्गज एक्टर ने एक हाथ में स्लिंग बैग और एक में एक कटोरा पकड़ रखा है। साथ ही टाइटल के साथ लिखा है, 'अपने ही देते हैं, अपने को वनवास।' बता दें की फिल्म क्रिसमस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। और अनिल शर्मा इस फिल्म के जरिए अपने बेटे उत्कर्ष को बॉलीवुड में फिर अपनी किस्मत आजमाने का एक मौका दे रहे हैं।
तो ये लिस्ट थी कुछ उन फिल्मों की, जो 2024 की कड़कड़ाती ठंढ यानि दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है. वैसे आप इनमे से किस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।