24 घंटे के अंदर बिग बॉस ओटीटी 2 से निकाले गए पुनीत सुपरस्टार

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। सोशल मीडिया सनसनी पुनीत सुपरस्टार को शो में एंट्री के महज 24 घंटे के भीतर बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
 
24 घंटे के अंदर बिग बॉस ओटीटी 2 से निकाले गए पुनीत सुपरस्टार
मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। सोशल मीडिया सनसनी पुनीत सुपरस्टार को शो में एंट्री के महज 24 घंटे के भीतर बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

पुनीत सुपरस्टार के नाम से मशहूर पुनीत शर्मा को घर से बाहर करने के लिए बिग बॉस ने घरवालों से वोट के जरिए उनसे राय मांगी। ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने पुनीत को घर से निकालने पर अपना समर्थन दिया।

जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, यह देखना बाकी है कि यह बेदखली बिग बॉस ओटीटी 2 घर के अंदर कंटेस्टेंट्स पर क्या असर डालती है और उनके व्यवहार को कैसे प्रभावित करेगी।

शो का शनिवार रात ग्रैंड प्रीमियर हुआ और इसमें पूजा भट्ट, जिया शंकर, अविनाश सचदेव, साइरस बरोचा और फलक नाज जैसे कई नाम शामिल हैं।

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जियोसिनेमा पर प्रसारित होता है।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी