Aishwarya Rai News in Hindi : अभिषेक बच्चन ने की ऐश्वर्या राय की तारीफ, बोले बेस्ट मॉम.... 

Abhishek Bachchan Praised Aishwarya Rai
 
 

I Want to Talk Movie Review 

Abhishek Bachchan News in Hindi

Abhishek Bachchan Daughter

Aishwarya Rai News in Hindi : बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म 'आई वॉन्ट टु टॉक' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसकी वजह है, की मूवी में उनकी एक्टिंग की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। और इसके अलावा तलाक की खबरों के बीच एक्टर ने अपनी पत्नी यानि ऐश्वर्या राय की भी जमकर तारीफ की। अब आप सोंच रहे होंगे, की अभी तक तो अभिषेक ने अपनी तलाक की अफवाहों पर भी चुप्पी साध रखी थी. तो अब ऐसा क्या हुआ की एकदम से वो अपनी पत्नी ऐशवर्या की तारीफ करने लगे.

‘आई वांट टू टॉक’ में अभिषेक की हुई तारीफ 

अभिषेक बच्चन मूवी ‘आई वांट टू टॉक’ को लेकर चर्चाओं में हैं। उनकी फिल्म बेशक ही अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल ना दिखा पाई हो लेकिन फिल्म की कहानी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीँ अभिषेक पिछले काफी वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ तलाक के रूमर्स के बीच अभिषेक बच्चन की हाल ही में ‘आई वांट टू टॉक’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. अब इस मूवी की भले ही   बॉक्स ऑफिस पर disappointing performance हो.  लेकिन इसे क्रिटिक्स से काफी तारीफ मिली है. 

अभिषेक ने माँ के बलिदान पर की बात 

और इन सबके बीच हाल ही में एक बातचीत के दौरान, अभिषेक ने अपनी बेटी आराध्या के साथ अपने रिश्ते के बारे में बातचीत की और साथ ही अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के बेटी के साथ रहने के लिए उनका आभार भी जताया. दरअसल, द हिंदू से बात करते हुए, अभिषेक ने कहा कि अपनी मां जया बच्चन के बलिदान की बदौलत उन्हें बचपन में कभी भी अकेलापन महसूस नहीं हुआ. क्यूंकि जया बच्चन ने अपने बच्चों की परवरिश करने के लिए एक्टिंग से दूरी बना ली थी. अभिषेक ने कहा, “जब मैं पैदा हुआ तो मेरी मां ने एक्टिंग करना बंद कर दिया क्योंकि वो बच्चों के साथ समय बिताना चाहती थीं. हमें कभी भी पिताजी के आसपास न होने की कमी महसूस नहीं हुई. 

ऐश्वर्या के पति होने पर जताया गर्व 

वहीँ जब 'आई वांट टू टॉक' के डायरेक्टर शूजीत सरकार ने जया द्वारा अपने बच्चों के लिए किए गए महत्वपूर्ण बलिदानों के बारे में बताया, तो अभिषेक ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनकी तुलना की. और अभिषेक ने कहा, “मेरे घर में, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे बाहर जाने और फिल्में बनाने का मौका मिलता है, लेकिन मुझे पता है कि ऐश्वर्या आराध्या के साथ घर पर हैं और मैं इसके लिए उन्हें बहुत ज्यादा धन्यवाद देता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बच्चे इसे इस तरह से देखते हैं. वे आपको थर्ड पर्सन के रूप में नहीं देखते हैं, वे हमेशा आपको फर्स्ट पर्सन के रूप में ही देखते हैं. ”

इसके साथ ही अभिषेक ने पिता के रूप में अपने एक्सपीरियंस पर बात करते हुए कहा, की “एक माता-पिता होने के नाते आपके बच्चे आपको बहुत इंस्पिरेशन देते हैं. अगर आपको अपने बच्चे के लिए पहाड़ चढ़ना है तो आप एक पैर पर चढ़ सकते हैं. मैं ये बात माताओं और महिलाओं के प्रति गहरे सम्मान के साथ कह रहा हूं क्योंकि वो जो करते हैं वो कोई नहीं कर सकता लेकिन एक पिता यह सब चुपचाप करता है क्योंकि वह नहीं जानता कि इसे कैसे व्यक्त या प्रदर्शित किया जाए. ये एक दोष है जो पुरुषों में होता है. उम्र के साथ बच्चों को एहसास होता है कि उनके पिता कितने सॉलिड थे. वे शायद बैकग्राउंड में हैं लेकिन वे हमेशा वहीं रहते हैं. ''

पिता के साथ नहीं बिताया समय 

वहीँ अभिषेक ने बचपन में अपने पिता अमिताभ बच्चन के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा,“बड़े होते हुए कई हफ्ते हो जाते थे, मैं अपने पिता को नहीं देख पाता था और वो मेरे ठीक बगल वाले कमरे में सोते थे. मेरे और मेरी बहनों के कमरे और मास्टर बेडरूम का दरवाज़ा हमेशा खुला रहता था. वह हमेशा हमारे सोने के बाद आते थे और अगली सुबह हमारे जागने से पहले चले जाते थे. उनके बिजी शेड्यूल के बावजूद, उन्होंने कभी मेरे स्कूल का एक भी एनुअल डे या बास्केटबॉल फ़ाइनल मिस नहीं किया. एट द एंड, वह हमेशा हमारे लिए मौजूद रहते हैं.''

लोग एक्टिंग की कर रहे तारीफ 

यानि की अभिषेक ने कहीं न कहीं ये बता दिया की उनके बचपन में भले ही उनके पिता कितने भी बिजी क्यों न हों लेकिन उनकी माँ ने कभी भी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी. और अब ऐश्वर्या भी अपनी सास की तरह अपनी बेटी के साथ हर पल खड़ी रहती हैं, चाहे कैसी भी सिचुएशन हो. वैसे अभिषेक की फिल्म की अगर बात करें तो, अभिषेक की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही ज्यादा कमाई न कर पा रही हो, लेकिन उनकी एक्टिंग को लोग सराह रहे हैं। वैसे अगर आपने आई वॉन्ट टु टॉक मूवी देख ली हो तो कमेंट करके जरूर बताना की आपको ये मूवी कैसी लगी.