Sushant Singh Rajpoot Flat : क्या सुशांत सिंह राजपूत की भटक रही है आत्मा

Sushant Singh Rajpoot Flat : Is Sushant Singh Rajput's soul wandering?
 
Sushant Singh Rajpoot Flat   : क्या सुशांत सिंह राजपूत की भटक रही है आत्मा

Adah Sharma Reaction on Fear in Sushant Singh Rajpoot Flat : 14 जून 2020, lock down का वो वक्त कोई नहीं भूल सकता... क्योंकि यही वो मनहूस दिन था जब बॉलीवुड का एक टैलेंटेड और खूबसूरत एक्टर हमेशा हमेशा के लिए इस दुनिया से अलविदा कह गया था... बात हो रही है सुशांत सिंह राजपूत की. मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में स्थित एक लग्ज़री फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत किराए पर रहते थे..अफसोस, रहस्यमयी हालातों में सुशांत सिंह राजपूत इसी फ्लैट में मृत पाए गए थे.

एक सोची समझी साजिश के तहत सुशांत का मर्डर किया गया

 पहली नजर में ये घटना खुदकुशी की ही लगी थी, लेकिन फिर बाद में इस पर काफी बवाल हुआ. आरोप लगाए गए कि एक सोची समझी साजिश के तहत सुशांत का मर्डर किया गया है. हालांकि, आज 4 साल के बाद भी सुशांत की मौत एक पहेली बनी हुई है..

सुशांत की आत्मा अभी भी इस फ्लैट में भटक रही होगी.

सुशांत की मौत के बाद बांद्रा के समुद्र के किनारे वाला उनका फ्लैट काफी सालों तक खाली रहा... इतने पॉश एरिया में होने के बावजूद भी कोई भी किराएदार इसे देखने तक नहीं आया. आपको क्या लगता है, इसकी वजह क्या होगी? ज़ाहिर है, डर... डर सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा का...कहा जाने लगा कि सुशांत की मौत नैचुरल नहीं है, इसलिए ये मुमकिन है

कि सुशांत की आत्मा अभी भी इस फ्लैट में भटक रही होगी..फ्लैट के एनआरआई मालिक ने भी अपनी तरफ से पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन ना तो वो उसे बेच पाए और ना ही किराए पर दे पाए. अभी हाल ही में खबर आई कि फिल्म द केरल स्टोरी से चर्चा में आईं अदा शर्मा ने फाइनली सुशांत का फ्लैट अगले 3 सालों के लिए किराए पर ले लिया है..बताया जाता है कि सुशांत इस फ्लैट के साढ़े चार लाख रुपए महीना दे रहे थे, तो वहीं अब अदा इस फ्लैट के 5 लाख रुपए महीना भर रहीं हैं..

सुशांत राजपूत की आत्मा के बारे में जो अफवाहें फैलाई जातीं हैं

अदा ने सुशांत का फ्लैट ले तो लिया, लेकिन अब लोगों में एक ये जानने की एक्साइटमेंट बढ़ गई कि सुशांत राजपूत की आत्मा के बारे में जो अफवाहें फैलाई जातीं हैं, क्या वो वाकई सच हैं... तो इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ हाल ही में बातचीत में, अदा शर्मा से सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में रहने के उनके फैसले के बारे में पूछा गया था... साथ ही ये भी पूछा गया कि क्या वह वहां रहने से डरती थीं... इसके जवाब में अदा ने कहा कि डरने की कोई ज़रूरत नहीं है... अदा ने बेधड़क कहा कि क्यों डर लगना चाहिए? अगर जिंदगी में आपने कुछ गलत नहीं किया है तो डर किस बात का है. अगर आप कुछ गिल्ट में हैं या आपने कुछ गलत किया है तभी डर होना चाहिए

<a href=https://youtube.com/embed/GOYjP75iWQk?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/GOYjP75iWQk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">